बाबा राम रहीम की पेरोल खत्म, आज सुनारिया लोटे डेरा प्रमुख। 40 मिनट प्रेमियों से की बातचीत-Baba Ram Rahim’s parole news, Dera chief returns to Sunaria today
बाबा राम रहीम इन्सां लौटे सुनारिया वापिस ,उनका नकली असली वाला विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
सिरसा: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम की 40 दिन की पैरोल 2 मार्च को खत्म हो गयी है ,वो अपनी पैरोल के दौरान यूपी के बरनावा आश्रम में रहें हैं।Baba Ram Rahim’s parole news
इस दौरान उन्होंने 3 गाने ‘ मेरे देश की जवानी ‘ और ‘ आशीर्वाद मांओं का ‘ इसके इलावा एक सोंग और भी है। लोगों ने उनके तलवार से केक काटने पर विवाद किया। अब वीरवार को उनकी पैरोल खत्म हो रही है इसलिए वो वीरवार को ही सुनारिया वापिस जाएंगे।Baba Ram Rahim’s parole news
40 मिनट प्रेमियों से की बातचीत-Baba Ram Rahim’s parole news
राम रहीम ने बुधवार रात को 40 मिनट के सेशन में प्रेमियों और उनके बच्चों की शिकायतें सुनी और उन्हें टिप्स दिए।डेरा प्रमुख के साथ मुँहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा भी थी। हनीप्रीत ने ऑनलाइन आने वाले प्रश्न राम रहीम को पढ़- पढ़ कर सुनाए। राम रहीम ने अंत में कहा कि हमने आपको संस्कृति के हिसाब से बातें बताई, लेकिन हो सकता है कि आपको अच्छी न लगी हों। आपके फिट न बैठी हों, लेकिन क्या किया जाए। हमारी संस्कृति परफेक्ट थी, परफेक्ट है और रहेगी। नंबर वन है और रहेगी। घर में कोई भी मिठ्ठा पड़ा है, उसे ले लेना, वह प्रसाद बन गया है।Baba Ram Rahim’s parole news
उनका नकली असली वाला विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
वहीं उनको बार -बार पैरोल दिए जाने को लेकर एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी )की तरफ से दायर याचिका पर हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 9 मार्च को होनी है। इसी बीच राम रहीम के असली नकली होने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सिरसा निवासी डेरा प्रेमी डॉ .मोहित इन्सां की ओर से दायर याचिका पर 13 मार्च को सुनवाई होगी। याचिका में पूछा गया है कि जो पैरोल पर आए हैं वो राम रहीम असली है या नकली।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.