SSP फाजिल्का अवनीत सिद्धू ने पुलिस टीम सहित अबोहर में चलाया सर्च ऑपरेशन-SSP Avneet Sidhu search operation in Abohar 01

SSP Avneet Sidhu search operation in Abohar
Spread the love

एसएसपी फाजिल्का अवनीत सिद्धू ने पुलिस टीम सहित अबोहर में चलाया सर्च ऑपरेशन, नशा तस्करों व चोरों को दी सख्त चेतावनी

फाजिल्का / अबोहर : एसएसपी फाजिल्का मैडम अवनीत कौर सिद्धू ने आज जिले की अबोहर तहसील में पुलिस टीम सहित सर्च ऑपरेशन चलाया। एसएसपी मैडम के साथ डीएसपी,दोनों थाना प्रभारी भी थे। पिछले काफी दिनों से अबोहर में क्राइम काफी बढ़ चुका है इस लिए एसएसपी ने आज अबोहर में घर घर जाकर कुछ शक़ी एरिया में चेकिंग की। जिला पुलिस को ऑपरेशन काशो के तहत 510 नशीली गोलियां, 250 लीटर लाहन व तीन मोटरसाइकिल सहित एक भगोड़े को गिरफ्तार किया।SSP Avneet Sidhu search operation in Abohar

SSP Avneet Sidhu search operation in Abohar
Cordon and Search Operation (CASO) Abohar

प्राप्त जानकारी अनुसार एसएसपी ने पंजपीर टिब्बा, जम्मूबस्ती, धर्मनगरी, सीतो रोड़ आदि क्षेत्रो में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक नशा तस्करी का कार्य करने वाले घरों में जाकर जांच पड़ताल की, लेकिन इस दौरान अधिकतर नशा तस्कर घरों से गायब मिले। SSP ने कहा कि उनका मकसद नशा तस्करी को खत्म करना और लोगों की सुरक्षा करना है। इस मौके पर थाना नंबर 1 के प्रभारी परमजीत कुमार और थाना नंबर 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह मौजूद रहे।SSP Avneet Sidhu search operation in Abohar

नशा छोड़ने वाले युवाओं को करवाया जायेगा मुफ्त इलाज :SSP Avneet Sidhu search operation in Abohar

एसएसपी अवनीत सिद्धू ने कहा कि बहुत सारे युवा नशा छोड़ना चाहते हैं लेकिन किसी वजह से उनका नशा नहीं छूट रहा है उनकी हर तरह की मदद के लिए पुलिस टीम तैयार है। एसएसपी ने कहा कि ऐसे युवाओं को फ्री में इलाज के साथ साथ नशा केंद्रों में भर्ती भी करवाया जायेगा।SSP Avneet Sidhu search operation in Abohar

SSP Avneet Sidhu search operation in Abohar
SSP Avneet Sidhu Fazilka

इस मौके कुछ महिलाएं एसएसपी से मिलकर भावुक भी हो गयी। महिलाओं ने एसएसपी को बताया कि वो तो खुद चाहती हैं कि उनके बच्चे व पुरुष नशा से दूर रहे लेकिन यहां नशा बड़ी आसानी से मिल जाता है इस लिए उनके परिवारक सदस्य इस बीमारी से दूर नहीं हो पा रहे। महिलाओं ने एसएसपी को पास के कुछ मेडिकलों के भी नाम बताये जहाँ से इंजेक्शन व नशा मिलता है। इस पर पुलिस ने कहा कि वो जल्द ही इनकी जाँच करेंगे फिर उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।


Spread the love
Previous post

बाबा राम रहीम की पेरोल खत्म, आज सुनारिया लोटे डेरा प्रमुख। 40 मिनट प्रेमियों से की बातचीत-Baba Ram Rahim’s parole news, Dera chief returns to Sunaria today

Next post

Bathinda News Today : किसान की शिकायत पर विजिलेंस की कारवाई , रिटायर्ड नायब तहसीलदार को 5 साल की सजा