क्या होता है सीआईए स्टाफ- What is CIA Staff ? राज्य की सबसे खतरनाक क्राइम ब्रांच टीम

CIA Staff full Form
Spread the love

अक्सर ही हमने पुलिस जाँच एजेंसीओं के बारे में सुना होगा , जैसे एसआईटी , जाँच कमेटी , जाँच आयोग क्राइम ब्रांच , साइबर क्राइम ब्रांच। इनमे से कुछ जाँच कमेटियां किसी विशेष मामले को सुलझाने के लिए कोर्ट द्वारा भी बनाई जाती है। फ्रेंड्स हमने सीआईए स्टाफ (CIA Staff)के बारे में भी सुना ही होगा। इसे Crime Investigation Agency भी बोलते हैं ये राज्य की स्पेशल अपराध जाँच एजेंसी (Special Crime Investigation Agency)है।  What is CIA Staff

क्या होता है सीआईए स्टाफ-What is CIA Staff ?

What is CIA Staff
Crime Investigation Agency

आपको बता दें कि जैसे राज्य पुलिस का काम राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने का होता है यानि राज्य में भारत के सविधान(constitution of india) अनुसार राज्य की व्य्वश्था बनाये रखने का काम राज्य पुलिस करती है। लेकिन कुछ केस ऐसे भी होते है जो अनसुलझे होते हैं जिनका आसानी से कोई सबूत नहीं मिलता ऐसे मामलों की जाँच में ज्यादा समय लगता है इस लिए ऐसे मामलों की आगे की जाँच पंजाब पुलिस (Punjab Police)की विशेष अपराध जाँच शाखा सीआईए स्टाफ(CIA Staff) को सौंप दी जाती है।

सीआईए स्टाफ अपनी अलग तरह की जाँच व् पूछताछ के जाना जाता है। सीआईए स्टाफ को राज्य के तस्करी, अपहरण, नशीले पदार्थ, आतंकवाद और हत्या जैसे महत्वपूर्ण या अनसुलझे आपराधिक मामले सौंपे जाते हैं।

मौजूदा सीआईए स्टाफ(CIA Staff Chief Punjab) के मुखी वीरेश कुमार भावरा हैं ये अपराध शाखा(Crime Branch) ग्रह मंत्रालय के अंडर काम करती है मौजूदा जिम्मेदार निर्वाचित अधिकारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ग्रह मंत्री (पंजाब )हैं। आपको बता दें कि सीआईए Staff का सालाना बजट 64 हज़ार करोड़ के लगभग होता है।

 


Spread the love