Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा कब है 22 मई या 23 मई को , क्यों मनाई जाती है बुद्ध पूर्णिमा विस्तार से जानें
Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा कब है 22 मई या 23 मई को , क्यों मनाई जाती है बुद्ध पूर्णिमा विस्तार से जानें
हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। वैशाख शुक्ल पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा या पीपल पूर्णिमा कहा जाता है। इस बार यह पूर्णिमा 23 मई को मनाई जाएगी।इस दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म भी हुआ था और संयोग से इसी दिन भगवान बुद्ध को ज्ञान की भी प्राप्ति हुई थी। इस दिन बौद्ध मतावलंबी बौद्ध विहारों और मठों में इकट्ठा होकर एक साथ उपासना करते हैं।
दीप प्रज्जवलित कर बुद्ध की शिक्षाओं का अनुसरण करने का संकल्प लेते हैं।महात्मा बुद्ध ने बताया कि तृष्णा ही सभी दुखों का मूल कारण है। तृष्णा के कारण संसार की विभिन्न वस्तुओं की ओर मनुष्य प्रवृत्त होता है और जब वह उन्हें प्राप्त नहीं कर सकता अथवा जब वे प्राप्त होकर भी नष्ट हो जाती हैं तब उसे दुख होता है। तृष्णा के साथ मृत्यु प्राप्त करने वाला प्राणी उसकी प्रेरणा से फिर भी जन्म ग्रहण करता है और संसार के दुख चक्र में पिसता रहता है।
अत: तृष्णा को त्याग देने का मार्ग ही मुक्ति का मार्ग है।बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म इसी तिथि को हुआ था. गौतम बुद्ध को भगवान विष्णु का 9वां अवतार भी माना जाता है |महात्मा बुद्ध हमेशा से एक परम संन्यासी नहीं थे, बल्कि उनका जन्म एक अति संपन्न राज परिवार में हुआ था. उन्होंने रातोंरात अपना राजपाट त्यागकर कठोर तप से परम ज्ञान प्राप्त किया था |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.