फाजिल्का : चार साल के बच्चे की ट्रेक्टर ट्राली के नीचे आने से दर्दनाक मौत , आवारा पशु से टकराकर मां की गोद से गिरा था बच्चा।
Fazilka : फाजिल्का जिले के गांव पजावा से बहुत ही दर्दनाक समाचार सामने आया हैं यहां चार साल के बच्चे की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गयी , यह दर्दनाक घटना उस वक्त घटी जब बच्चे की मां उसे गोद में उठाये जा रही थी अचानक वो आवारा पशु से टकरा गयी। आवारा पशु से टकराने से बच्चा मां की गोद से गिर पड़ा और वहां गुज़र रहे ट्रेक्टर ट्राली के नीचे आ गया। जिसे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। ये घटना वहां सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पजावा की सोचा बाई पत्नी सुरजीत कुमार ने बताया कि वह बेटे को साथ लेकर दर्जी से सूट लेने गयी थी वापस लौटते वक्त चक्की के पास एक आवारा पशु आ गया जिसे टकराने के बाद उसका चार साल का बच्चा पवन उसकी गोद से नीचे गिर गया जो वहां गुजर रहे ट्रेक्टर ट्राली के नीचे आ गया। उसने रोते हुए बताया कि उसकी तो दुनियां ही उजड़ गयी अगर पता होता कि ऐसा होने वाला है तो वह अपने बच्चे को साथ लेकर नहीं जाती लेकिन अब उसका सब कुछ खत्म ही हो गया है। बाद में बच्चे को वहां से निकल सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। अभी पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.