चन्नी का मजाक में बीबी जगीर कौर को छूना महिला आयोग ने अभद्रता माना , चन्नी ने दी सफाई

charanjit channi and bibi jagir kaur news today
Spread the love

 

चन्नी का मजाक में बीबी जगीर कौर को छूना महिला आयोग ने अभद्रता माना , चन्नी ने दी सफाई

चंडीगढ़

चरणजीत सिंह चन्नी का नामांकन के दौरान बीबी जगीर कौर की ठोढ़ी को छूना अभद्रता माना गया है |इस पर पंजाब महिला आयोग ने पंजाब के डीजीपी से मंगलवार दोपहर तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है |आयोग ने इसे अभद्रता माना है |अब इस पुरे विवाद पर बीबी जागीर कौर ने अपनी चुपी तोड़ी है और कहा , वायरल वीडियो से मुझे और परिवार को पीड़ा पहुंची है |

charanjit channi and bibi jagir kaur news today
charanjit channi and bibi jagir kaur news today

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जागीर कौर ने लिखा ,10 मई को चन्नी ने सम्मान के साथ झुक कर मेरे हाथों को पकड़ा और माथे पर लगाया |ख़ुशी के माहौल में उन्होंने ठोढ़ी को हाथ लगाया |इसे मैं सम्मान पूर्वक देखती हूं | मीडिया में कुछ लोगों ने सारे हिस्से को काटकर एक छोटी क्लिप बना दी | यह शरारतपूर्ण है | यह मेरे ,परिवार के लिए पीड़ा देने वाला है |

charanjit channi and bibi jagir kaur news today
charanjit channi and bibi jagir kaur news today

चन्नी ने दी सफाई – चन्नी ने एक वीडियो में सफाई देते कहा ,उनका यह भाव स्नेह और सम्मान के कारण था | बकायदा मैंने उनका हाथ अपने माथे से लगाया और आशीर्वाद लिया |चन्नी ने कहा वर्षों से मैं बीबी जगीर कौर को अपनी बड़ी बहन ,अपनी मां की तरह मानता रहा हूं और इसलिए मैं उनके सामने इतने सम्मान से झुकता हूं |


Spread the love