चन्नी का मजाक में बीबी जगीर कौर को छूना महिला आयोग ने अभद्रता माना , चन्नी ने दी सफाई
चन्नी का मजाक में बीबी जगीर कौर को छूना महिला आयोग ने अभद्रता माना , चन्नी ने दी सफाई
चंडीगढ़
चरणजीत सिंह चन्नी का नामांकन के दौरान बीबी जगीर कौर की ठोढ़ी को छूना अभद्रता माना गया है |इस पर पंजाब महिला आयोग ने पंजाब के डीजीपी से मंगलवार दोपहर तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है |आयोग ने इसे अभद्रता माना है |अब इस पुरे विवाद पर बीबी जागीर कौर ने अपनी चुपी तोड़ी है और कहा , वायरल वीडियो से मुझे और परिवार को पीड़ा पहुंची है |
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जागीर कौर ने लिखा ,10 मई को चन्नी ने सम्मान के साथ झुक कर मेरे हाथों को पकड़ा और माथे पर लगाया |ख़ुशी के माहौल में उन्होंने ठोढ़ी को हाथ लगाया |इसे मैं सम्मान पूर्वक देखती हूं | मीडिया में कुछ लोगों ने सारे हिस्से को काटकर एक छोटी क्लिप बना दी | यह शरारतपूर्ण है | यह मेरे ,परिवार के लिए पीड़ा देने वाला है |
चन्नी ने दी सफाई – चन्नी ने एक वीडियो में सफाई देते कहा ,उनका यह भाव स्नेह और सम्मान के कारण था | बकायदा मैंने उनका हाथ अपने माथे से लगाया और आशीर्वाद लिया |चन्नी ने कहा वर्षों से मैं बीबी जगीर कौर को अपनी बड़ी बहन ,अपनी मां की तरह मानता रहा हूं और इसलिए मैं उनके सामने इतने सम्मान से झुकता हूं |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.