Today Weather News Punjab : पंजाब में आज से 4 दिन चलेगी शीतलहर
Chandigarh : बारिश न होने के कारण अब 15 दिन की देरी से रात के साथ दिन में भी ठंड बढ़ेगी। सूबे में औसतन पारा 22 डिग्री पर आ गया है ,जबकि 14 जिलों में रात को सर्दी का पारा सूबे से घट है।Today Weather News Punjab इन दिनों बठिंडा सबसे ठंडा रहा है। चंडीगढ़ मौसम केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया अब 4 दिन कोल्ड वेव चलेगी। रात को मध्यम से गहरी धुंध पड़ेगी। दिन में ठिठुरन बढ़ेगी।
तीन राज्यों का हाइवे फोरकास्ट Today Weather News Punjab
पंजाब और हरियाणा में हाइवे पर सुबह 9 बजे तक धुंध का असर रहेगा। धुंध के दौरान जिन इलाकों में प्रदूषण है ,वहां विजिबिलिटी परेशान करेगी।Today Weather News Punjab दिल्ली रूट पर दिन में राहत रहेगी। हिमाचल में हाइवे दिन में साफ़ मौसम मिलेगा।
शीला सोलंकी
Post Comment
You must be logged in to post a comment.