Mankirt Aulakh Interivew Latest News : गैंगस्टर चला रहे हैं म्यूजिक इंडस्ट्री : मनकीरत औलख | Lawrece Bishnoi interview 01
चंडीगढ़ : जब से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ है तब से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई नामी सिंगर जाँच एजेंसियों के निशाने पर है। Mankirt Aulakh Interivew Latest News इनमे पंजाबी सिंगर बब्बू मान , मनकीरत औलख व अफसाना खान से नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी पूछताछ भी कर चुकी है। हालही में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख व बब्बू मान मूसेवाला कत्ल कांड की जाँच कर रही पंजाब पुलिस की स्पेशल सीआईए टीम ने पूछताछ की। पूछताछ के बाद मनकीरत औलख का मीडिया के सामने दर्द छलका। Mankirt Aulakh Interivew Latest News
मनकीरत औलख ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरा सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड से कोई सबंध नहीं है। सिद्धू मूसेवाला मेरा अच्छा दोस्त रहा है। मनकीरत ने कहा कि सभी कहते हैं कि मैं जाँच से भाग रहा हूँ लेकिन ऐसा नहीं है मैं कनाडा फेमली प्रॉब्लम की वजह से गया था। मनकीरत ने कहा कि मुझे भी गैंगस्टर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। औलख ने कहा कि मैं हर दिन अपनी ज़िंदगी का आखरी दिन मान के चल रहा हूँ।Mankirt Aulakh Interivew Latest News
मनकीरत औलख ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आजकल पंजाबी इंडस्ट्री को गैंगस्टर ही चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी सिंगरों से गाने गैंगस्टर ही गवाते हैं। नामी गैंगस्टरों ने म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े बड़े सिंगरों को व कंपनियों को साइन किया हुआ है। Mankirt Aulakh Interivew Latest News
सिंगर मनकीरत औलख ने चिंता जताते हुए कहा कि आगे पंजाबी इंडस्ट्री का भविष्य काफी धुंधला है क्यूंकि आगे नए नए सिंगर जिनकी उम्र भी काफी कम होती है वो पंजाबी सिंगर बनने का सपना देखते हैं | लेकिन जब यहां गैंगस्टरों की उन्हें धमकियां मिलेंगी तो उनके लिए काफी मुश्किल होगा। Mankirt Aulakh Interivew Latest News मनकीरत ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत से अपील की कि जल्द ही इनके लिए सख्त से सख्त कानून बनाये जाएँ इनपर सख्त कारवाई कि जाये ताकि पंजाबी इंडस्टी पर इन गैंगस्टरों का साया न पड़ सके।Mankirt Aulakh Interivew Latest News
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भी बोले मनकीरत औलख Mankirt Aulakh Interivew Latest News
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) से सबंधो पर बोलते हुए मनकीरत औलख ने कहा कि मेरा लॉरेंस से कोई सबंध नहीं है लॉरेंस मेरे साथ यूनिवर्सिटी में पड़ता था। लॉरेंस उस समय एक ग्रुप का प्रधान था लेकिन उस समय वो गैंगस्टर नहीं था। उन्होंने कहा कि बिश्नोई उस समय काफी समझदार लड़का था। औलख ने कहा कि मैं के कलाकार हूँ मेरी लाइन ही अलग है मुझे क्राइम से क्या लेना है। मनकीरत ने कहा कि लॉरेंस से उनकी कोई भी बातचीत नहीं होती है। Mankirt Aulakh Interivew Latest News
मनकीरत औलख ने कहा कि मीडिया ने मुझे ऐसे ही सिद्धू मूसेवाला कत्लकांड में हाईलाइट किया हुआ है जबकि मुझे भी सिद्धू के कत्ल का बहुत ज्यादा दुःख है। उन्होंने कहा कि वो ये सब जाँच पूरी होने के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता से मिलने जायेंगे। मनकीरत ने कहा पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े नामी सिंगर बब्बू मान को भी सीआईए ऑफिस बुलाया जाना शर्मनाक है, क्यूंकि सिंगर बब्बू मान का पंजाबी इंडस्ट्री में काफी उच्चा नाम है उन्होंने कहा कि हम भी जब छोटे होते थे तब बब्बू मान के गाने बहुत सुना करते थे। Mankirt Aulakh Interivew Latest News
मनकीरत औलख ने कहा कि पुलिस को जो भी जाँच पड़ताल करनी है उसके लिए वह तैयार हैं चाहे तो पुलिस उनका नार्को टेस्ट भी करवा ले। अगर पैसे नहीं है तो वो खुद इसका खर्चा उठा लेंगे। मनकीरत औलख ने कहा कि जैसे भी जाँच पड़ताल करनी है जल्द से जल्द करके सचाई सामने आनी चाहिए। Mankirt Aulakh Interivew Latest News
Post Comment
You must be logged in to post a comment.