
Abohar Crime News
Fazilka/Abohar : फाजिल्का जिले के अबोहर शहर में चोरों में पुलिस का डर बिलकुल खत्म हो चूका है यहां चोर सरेआम दिनदिहाड़े चोरी व छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते बाद में पुलिस के लिए उनका पता लगाना नामुकिन ही हो जाता है। यहां ऐसा कोई दिन नहीं निकलता जब चोरी व छीना झपटी की वारदात न हो , शहर में आये दिन मोटरसाईकल व दुकानों में चोरी की वारदात होती रहती है , व दिन में मोबाइल छीना झपटी , चैन स्नेचिंग की घटनाये आम ही है। यहां की सुरक्षा विवस्था की पोल यहां होने वाली चोरियां ही खोल रही है।

ताज़ा मामला अबोहर शहर की धर्मनगरी इलाके का है।
शिकायतकर्ता नेहा पुत्री सतीश कुमार ने बताया कि वह धर्मनगरी स्तिथ अपने नानी के घर से पंजपीर अपने घर जा रही थी कि रस्ते में मोटरसायकल स्वर चार चोरों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। युवती के पिता ने अबोहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह को मामला दर्ज़ करवाते हुए , जल्द से जल्द मोबाइल चोरों को पकड़ने की अपील की।

वहीं एसएचओ बलजीत ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज़ कर युवती के मोबाइल आईएम नंबर से मोबाइल को ट्रेस करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।