Today Weather Punjab : मौसम विभाग ने दी अगले 24 घंटो में तेज़ हवा के साथ भारी से समान्य बारिश की चेतावनी
चंडीगढ़ : बंगाल की खाड़ी में लौ प्रेसर एरिया बनने के चलते पंजाब में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हुआ है। लगभग दस दिन पहले पंजाब के कई इलाकों में भारी से दरमियानी बारिश हुई थी। अभी देशभर से मानसून की विदाई की तैयारियां चल रही हैं लेकिन मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि मौसम एक बार फिर बदलने वाला है यानि इस बार मानसून देर से विदाई लेगा।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अभी 25 सितम्बर को बंगाल की खाड़ी में एक लौ प्रेसर एरिया बन रहा है जिसे देशभर में अच्छी बारिश होने के आसार हैं , मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से लेकर 21 सितम्बर तक 382.2 एमएम बारिश हो चुकी है। मंगलवार को भी पंजाब के अमृतसर , बठिंडा , लुधियाना , जालंधर , फाजिल्का समेत कई जिलों में बारिश हुई , मौसम विभाग ने आगे 24 सितम्बर तक समान्य बारिश का अनुमान जताया है|
वहीं मौसम विभाग ने कहा कि जो लौ प्रेसर एरिया बंगाल की खाड़ी में बन रहा है उसका असर पंजाब में भी 27 सितंबर तक देखने को मिलेगा जिसे यहां समान्य से भारी बारिश की संभावना है। फाजिल्का जिले में मंगलवार को 7 एमएम बारिस दर्ज़ की गयी।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.