SSP Avneet Kaur Sidhu took charge of Malerkotla : एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने संभाला मलेरकोटला का कार्यभार 01
एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने संभाला मलेरकोटला का कार्यभार
मलेरकोटला : एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने कल रात मलेरकोटला का चार्ज संभाल लिया है। SSP Avneet Kaur Sidhu took charge of Malerkotla डीजीपी पंजाब गौरव यादव के आदेश पर पंजाब में कई आईपीएस व पीपीएस अधिकारियों के तबादले किये गए है। इसी के चलते कल शाम को एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू फरीदकोट को बदल कर एसएसपी मलेरकोटला लगाया गया है।
इससे पहले फरीदकोट में सेवाएं दे चुकी हैं एसएसपी मैडम सिद्धू SSP Avneet Kaur Sidhu took charge of Malerkotla
ये भी पढ़े :
भारतीय दंड सहिंता की धारा 146 , 147 , 148 व 149
एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू कुछ महीने पहले ही एसपी अबोहर में सेवाएं देते हुए एसएसपी फरीदकोट पदोनंतर हुए थे। कल शाम मलेरकोटला पहुंचने पर एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू का यहां के पुलिस स्टाफ ने फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया वहीं उन्हें पंजाब के पुलिस के विशेष दस्ते ने गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया। आपको बता दें कि एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू ओलम्पिक में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्हें निशानेबाज़ी में अर्जुन अवार्ड भी मिल चूका है। उन्हें 29 अगस्त 2008 को राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
कार्यभार संभालने के बाद एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि जिलावासियों को समस्याओं का हल पहल के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों का काम निष्पक्ष व पारदर्शी तरिके से करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर एसपी (एच) कुलदीप सिंह, डीएसपी मालेरकोटला कुलदीप सिंह, डीएसपी दविंदर सिंह, डीएसपी रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे
Post Comment
You must be logged in to post a comment.