Sanjay Singh Aap Party News Today : प्रधानमंत्री मोदी-अडानी ने मिलकर देश लुटा : संजय सिंह 01
प्रधानमंत्री मोदी – अडानी ने मिलकर देश लुटा, मोदी ने अडानी के किये 84 हज़ार करोड़ रूपये माफ़ : संजय सिंह
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राजयसभा सासंद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मशहूर व्यवसाई गौतम अडानी पर आपस मिलकर घोटाले करने के आरोप लगाए हैं।Sanjay Singh Aap Party News Today
राजयसभा संसद संजय सिंह ने कहा कि अडानी ने टेक्स फ्री छोटे देशों में अपनी 38 नकली कंपनियां खोली हैं इतना ही नहीं कई कंपनियां तो ऐसी है जिनका नाम पता भी एक ही है और उनके सीओ भी सेम हैं। संजय सिंह ने कहा कि अडानी इन्ही कंपनियों के जरिये विदेशों से काला धन अपनी इंडिया की कंपनियों में इन्वेस्ट कराया है जो कि लगभग 42 हज़ार करोड़ से ज्यादा बनते हैं।Sanjay Singh Aap Party News Today
संजय सिंह ने कहा कि मजे की मजे की बात ये है कि इतने मोटे पैसे की आमदनी कहां से हुई ये भी पता नहीं है। फिर भी देश की बड़ी बड़ी जाँच एजेंसी इस महाघोटाले पर चुप हैं उन्होंने सेबी पर सवाल उठाते हुए कहां कि सेबी क्यों नहीं इस पैसे की जाँच करती ? संजय सिंह ने कहां कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इतने बड़े घोटाले पर खामोश हैं।
अडानी ने मोदी के सहयोग के किये बड़े बड़े घोटाले – संजय सिंह
सांसद संजय सिंह के ने कहां कि ये अडानी घोटाला नहीं है बल्कि मोदी अडानी महाघोटाला है क्यूंकि अडानी ने जितने भी घोटाले किये हैं सभी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही अडानी को कोयला,गैस बिजली ,पानी सड़क सीमेंट स्टील सीपोर्ट व एयरपोर्ट ये सब मोदी ने ही अडानी को दिए हैं। संजय सिंह ने कहां कि मोदी अपने दोस्त अडानी के लिए यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने अडानी को व्यपार चलने के लिए ढाई लाख करोड़ रूपये का कर्ज़ा भी दिया।Sanjay Singh Aap Party News Today
आप पार्टी के संसद संजय सिंह ने कहां कि आम आदमी को अगर ढाई लाख रूपये भी चाहिए तो नहीं मिलने वाले लेकिन मोदी सरकार सिर्फ अडानी व अम्बानी पर ही मेहरबान है। उन्होंने कहां कि मोदी ने अडानी का 84 हज़ार करोड़ रूपये का कर्ज़ा भी माफ़ किया है जबकि गरीब किसान का 84 हज़ार रूपये का क़र्ज़ भी माफ़ नहीं होता है। उन्होंने कहां कि मोदी ने अडानी को बचाने के लिए क्या क्या नहीं किया ये अब छुपा नहीं नहीं रहा है।
सेबी भी नहीं कर रही घोटाले की जाँच Sanjay Singh Aap Party News Today
संजय सिंह ने कहां कि बड़े बड़े स्टॉक एक्सचेंज पर नज़र रखने वाली भारतीय एजेंसी सेबी अब क्या कर रही है क्या उसकी नज़र इस महाघोटाले पर नहीं पड़ी है ? उन्होंने कहा कि सेबी इस घोटाले की जाँच नहीं करेगी क्यूंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है। यही नहीं सेबी के प्रमुख अधिकारी भी अडानी के सबंधी है तो कैसे सेबी अडानी के खिलाफ जाँच करेगी ? संजय सिंह ने कहां कि सेबी इतने बड़े घोटाले से अनजान नहीं है लेकिन कुछ भी नहीं कर पायेगी। उन्होंने कहां कि ये सब काला धन बीजेपी का है जिसमे बड़े बड़े बीजेपी के नेताओं का पैसा है।Sanjay Singh Aap Party News Today
संजय सिंह ने कहां कि विजय माल्या , मेहुल चौकसी व ललित मोदी जैसे लुटेरे देश लूट कर भाग चुके हैं। अब अडानी भी भाग जायेगा। सजंय सिंह ने कहा कि ये पैसा आम लोगो का है लेकिन मोदी ने बड़े बड़े लुटेरों को लुटा दिया। संजय सिंह ने कहां कि “मोदी अडानी भाई भाई देश बेचकर खाई मलाई “। संजय सिंह ने बीजेपी के कमल पर तंज कस्ते हुए कहां कि कैसे कैसे मंज़र अब आने लगे है , गाते-गाते लोग अब चिलाने लगे हैं बदल डालो अब तो इस गंदे तालाब के पानी अब तो कमल के फूल भी मुरझाने लगे हैं।
संजय सिंह ने क्यों लगाए अडानी पर घोटाले के आरोप :
दरअसल पिछले दिनों अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अडानी समूह को लेकर बड़े खुलासे किए थे। हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया कि अडानी समूह के शेयर ओवरप्राइसड है। अडानी समूह के खातों में गड़बड़ी को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए। इस खुलासे के बाद अडानी समूह के शेयरों में बिकवाली हावी हो गई।Sanjay Singh Aap Party News Today
अडानी समूह के शेयर लगातार नीचे गिरने लगे। अडानी के मार्केट कैप में 10 लाख करोड़ ने अधिक का नुकसान हो गया था साथ ही साथ अडानी दुनियां के टॉप बीस अमीरों की सूचि से भी बाहर हो गए थे। लेकिन आरोप लगाने वाली हिंडनबर्ग ने इसके बाद अरबो रूपये कमाए थे।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.