Abohar-fazilka Today News Hindi : 700 ग्राम हेरोइन सहित एक काबू , अबोहर अदालत परिसर में पुलिस की चेकिंग
700 ग्राम हेरोइन सहित एक काबू , अबोहर अदालत परिसर में पुलिस की चेकिंग
फाजिल्का : जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के मध्यनज़र जिला पुलिस सतर्क हो गयी है। पुलिस जिले में अलग अलग जगहों पर नाके लगाकर वाहनों की बारीकी से जाँच कर रही हैं वहीं आने जाने वाले हर शक़ी शख्स पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है। Abohar-fazilka Today News Hindi
जिला पुलिस मुखी भूपिंदर सिंह सिद्धू पीपीएस के आदेशों पर जिला पुलिस ने नशों पर रोकथाम मुहीम अधीन एक व्यकित को 700 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड लिया जायेगा।
अबोहर अदालत परिसर में पुलिस की चेकिंग Abohar-fazilka Today News Hindi
जिले की अबोहर तहसील परिसर में भी फाजिल्का पुलिस द्वारा चेकिंग की गयी। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि जिले में शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है इसके तहत जिले में जगह जगह चेकिंग अभियान भी चलाये जा रहे हैं पिछले दिनों फाजिल्का सहित पुरे पंजाब में ओप्रशन इगल चलाया गया था।
जिले में पिछले काफी दिनों से माहौल काफी ख़राब हो गया है जिले में बाइक चोरी, चैनस्नेचिंग मारपीट दुकानों पर चोरी जैसी घटनाये काफी घट रही है। पुलिस अभी तक जिले में अमन शांति कायम रखने में नाकाम रही है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.