Abohar-fazilka Today News Hindi : 700 ग्राम हेरोइन सहित एक काबू , अबोहर अदालत परिसर में पुलिस की चेकिंग

Abohar-fazilka Today News Hindi
Spread the love

700 ग्राम हेरोइन सहित एक काबू , अबोहर अदालत परिसर में पुलिस की चेकिंग

फाजिल्का : जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के मध्यनज़र जिला पुलिस सतर्क हो गयी है। पुलिस जिले में अलग अलग जगहों पर नाके लगाकर वाहनों की बारीकी से जाँच कर रही हैं वहीं आने जाने वाले हर शक़ी शख्स पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है। Abohar-fazilka Today News Hindi

Abohar-fazilka Today News Hindi
One arrested with 700 grams of heroinfazilka

जिला पुलिस मुखी भूपिंदर सिंह सिद्धू पीपीएस के आदेशों पर जिला पुलिस ने नशों पर रोकथाम मुहीम अधीन एक व्यकित को 700 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड लिया जायेगा।

अबोहर अदालत परिसर में पुलिस की चेकिंग Abohar-fazilka Today News Hindi

जिले की अबोहर तहसील परिसर में भी फाजिल्का पुलिस द्वारा चेकिंग की गयी। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि जिले में शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है इसके तहत जिले में जगह जगह चेकिंग अभियान भी चलाये जा रहे हैं पिछले दिनों फाजिल्का सहित पुरे पंजाब में ओप्रशन इगल चलाया गया था।

Abohar-fazilka Today News Hindi
अबोहर अदालत परिसर में पुलिस की चेकिंग

जिले में पिछले काफी दिनों से माहौल काफी ख़राब हो गया है जिले में बाइक चोरी, चैनस्नेचिंग मारपीट दुकानों पर चोरी जैसी घटनाये काफी घट रही है। पुलिस अभी तक जिले में अमन शांति कायम रखने में नाकाम रही है।


Spread the love