Punjabi singer Daler Mehndi arrested : पंजाबी सिंगर दलेर मेहँदी गिरफ्तार , 2 साल की सजा

Punjabi singer Daler Mehndi arrested
Spread the love

पंजाबी सिंगर दलेर मेहँदी गिरफ्तार , 2 साल की सजा। कबूतरबाज़ी मामले में गिरफ्तारी 

पटियाला : मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहँदी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।Punjabi singer Daler Mehndi arrested  दलेर मेहँदी को एक 18 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है। पंजाबी कलाकार दलेर मेहँदी पर साल 2003 में कबूतरबाज़ी का मामला दर्ज़ हुआ था। यहां ट्रायल कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा व दो हज़ार रूपये जुर्माना लगाया। क्यूंकि सजा तीन साल से कम थी इस लिए दलेर मेहँदी को उसी समय जमानत मिल गयी थी।

मामला 15 साल चलता रहा , साल 2018 में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा व दो हज़ार रूपये जुर्माना लगाया था। उन्होंने अपनी सजा को पटियाला कोर्ट में चुनौती दी थी , लेकिन यहां कोर्ट ने उनकी सजा बरकरार रखी। यहां पंजाब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दलेर को अब सजा काटने के लिए पटियाला सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू भी इसी जेल में बंद हैं। इस केस में आरोपी बुलबुल मेहता को बरी कर दिया गया था। वहीं शमशेर सिंह और ध्यान सिंह की मौत हो चुकी है।

Punjabi singer Daler Mehndi arrested
Punjabi singer Daler Mehndi

क्या होता है कबूतरबाज़ी मामला Punjabi singer Daler Mehndi arrested

कनाडा में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ हुआ अंडर ग्राउंड , अब नकली गोल्डी बराड़ चला रहा है लॉरेंस गैंग

दरअसल किसी को अवैध तरिके से विदेश भेजने को ही कबूतरबाज़ी कहते हैं। दलेर मेहँदी पहले अपने शो करने के लिए विदेश जाते रहते थे। ये मामला साल 1998 – 99 का है जब दलेर मेहँदी विदेश गए थे। उनपर आरोप है कि वो लगभग दस से ज्यादा लोगों को अपनी टीम का मेंबर बताकर अमेरिका ले गए थे। बाद में उसने पैसे लिए गए। इसी केस में उन्हें सजा हुई है। दलेर मेहँदी के भाई समशेर सिंह पर भी सितंबर 2003 में मानव तस्करी का मामला दर्ज़ हुआ था। इसी केस में पूछताछ दौरान पुलिस ने सिंगर दलेर मेहँदी को नामजद किया था।


Spread the love
Previous post

Controversy over the Ashoka Pillar built on the newly built Parliament House अशोक स्तम्भ के शेरों की आकृति बदलने पर घिरी मोदी सरकार , नए ससंद भवन की छत पर लगाया गया है 9500 वजनी अशोक संतभ

Next post

Sidhu Moose Wala Murder : Two gangsters killed in Punjab Police encounter :गोल्डी बरार के कहने पर पाकिस्तान भागना चाहते थे , अमृतसर में मारे गए 2 गैंगस्टर