Punjab Weather Update : समय से पहले पंजाब पहुंचा मानसून !
Chandigarh : पंजाब में पिछले तीन चार दिनों से अलग अलग हिसों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने लगभग हिस्सा कवर कर लिया है इस लिए आगे के 48 घंटों में बारिश होने की पूरी संभावना है साथ ही 40 -50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
वैसे पंजाब में मानसून जून के आखिर में या जुलाई के पहले हफ्ते में पहुँचता है लेकिन इस बार ये तय समय से पहले ही पहुंच गया क्यूंकि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेसर बनने के चलते ये सिस्टम पहले ही एक्टिव हो गया था। मौसम विभाग ने कहा की मानसून पहुंचने का समय उसकी गति पर भी निर्भर करता है जैसी गति होती है उसके अनुसार कभी देरी से या कभी जल्द पहुंच जाता है। पिछले साल मानसून 24 जून को आया था जबकि 2019 में 5 जुलाई को मानसून ने दस्तक दी थी।
मानसून के चलते बारिश का सिलसिला अगले 48 घंटो में शुरू हो सकता है मौसम विभाग ने बताया कि 15 व् 16 जून को बारिश के बहुत ज्यादा आसार है इस समय आंधी व् भारी बारिश हो सकती है। साथ ही गरज़ के साथ ओलावृष्टि और साथ ही 50 – 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि मानसून तीन दिनों की बारिश के बाद कमजोर पड़ सकता है फिर ये दोबारा एक हफ्ते बाद एक्टिव होगा।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.