Vice President Jagdeep Dhankhar reached Abohar : अबोहर पहुंचे उपराष्र्ट्पति जगदीप धनखड़ , केबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने किया स्वागत Abohar News Today 01
Abohar/Fazilka : फाजिल्का जिले के अधीन आती अबोहर तहसील में आज उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ पहुंचे। उप राष्ट्रपति यहां अपने मौसा जी के निधन पर शोक व्यक्त करने आये थे। धनखड़ दोपहर बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे यहां उनका स्वागत मंत्री मीत हेयर ने किया। बठिंडा एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा अबोहर पहुंचे।
राष्ट्रपति के मौसा थे राय सिंह भादू Vice President Jagdeep Dhankhar reached Abohar
बता दें कि अबोहर बीजेपी नेत्री लक्ष्मी भादू के पति चौधरी राय सिंह भादू का बीते दिन निधन हो गया था। चौ भादू रिश्ते में धनखड़ के मौसा लगते थे। धनखड़ अपनी पत्नी के साथ अबोहर शोक व्यक्त करने पहुंचे। यहां केबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने उनका स्वागत किया। Vice President Jagdeep Dhankhar reached Abohar
उपराष्र्ट्पति के आगमन को लेकर प्रशाशन पहले ही सजग रहा। दो दिन पहले ही शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई थी। उपराष्ट्रपति यहां 11 :30 पर पहुंचे यहां करीब एक घंटा भादू परिवार से शोक व्यक्त करने के बाद वो दिल्ली रवाना हो गए। उनके साथ डीसी सेनु दुग्गल भी पहुंची थी।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.