UP Police will openly encounter those who molest women, said CM Yogi महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों का सरेआम एनकाउंटर करेगी यूपी पुलिस : योगी आदित्यनाथ 01

UP Police will openly encounter those who molest women, said CM Yogi
Spread the love

कानपुर: आज कानपुर पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब कोई भी सिरफिरा किसी बहन बेटी को छेड़ने की हिम्मत नहीं कर सकेगा। क्यूंकि अब हर कोने में आपको सीसीटीवी कैमरा मिलेगा। उन्होंने कहा अगर कोई बदमाश ऐसी हरकत करता पाया गया तो अगले चौराहे पर पुलिस उसको ढेर कर देगी।UP Police will openly encounter those who molest women, said CM Yogi

कानपुर के वीएसएसडी कालेज ग्राउंड में प्रबुधजन सम्मेनल में बोलते हुए बदमाशों को खुली चेतावनी दी। सीएम योगी ने कहा कि जो कोई बदमाश पहले बहन बेटी को छेड़ता हो अब ऐसा दुरशास नहीं कर पायेगा। क्यूंकि अब हर चौराहे पर बहन बेटियों की निगरानी सीसीटीवी कैमरा करेंगे। इनमे सब कुछ रिकॉर्ड होता रहेगा। बदमाश को अगले चौराहे पर यूपी पुलिस ढेर कर देगी।

कानपुर की उद्योग जगत में अलग पहचान बनाई UP Police will openly encounter those who molest women, said CM Yogi

UP Police will openly encounter those who molest women, said CM Yogi
Yogi Adityanath Kanpur News

सीएम योगी ने कहा कि उद्योग में कानपुर ने अपनी अलग पहचान बनाई है। लेकिन पिछली कुछ सालों से यह शहर दुर्दशा का शिकार हो गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही इस शहर सहित यूपी को प्रगति पर ले जाने का काम किया है। योगी ने कहा कि PM मोदी ने खुद कानपुर आकर गंगा में गिरने वाले सीसामऊ नाले को बंद कराया। नाले को सेल्फी पॉइंट में बदल दिया गया। नमामि गंगे परियोजना का सबसे क्रिटिकल पॉइंट कानपुर था। आज कह सकता हूं कि कानपुर में किए गए प्रयोग के बाद प्रयागराज में गंगा भी आचमन लायक हो गई है। UP Police will openly encounter those who molest women, said CM Yogi

UP Police will openly encounter those who molest women, said CM Yogi
Yogi Adityanath Kanpur

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि कानपुर मेट्रो की शुरआत भी पीएम मोदी ने की थी। अब जल्द ही पीएम दूसरे व तीसरे फेज़ का उद्धघाटन करने आ रहे हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी ने निकाय चुनावो से पहले कानपुर के लिए 389 करोड़ रुपयों की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास व लोकपर्ण किया था।


Spread the love