कौमी इंसाफ मोर्चे के समर्थन में 500 साथियों के साथ पहुंचा लक्खा सिधाना-Komi Insaf Morcha News Today
बंदी सिखों की रिहाई की मांग कर रहे कौमी इंसाफ मोर्चे के समर्थन में 500 साथियों के साथ पहुंचा लक्खा सिधाना
मोहाली : वीरवार देर शाम साढ़े 8 बजे गैंगस्टर से समाजसेवी बन चूका लक्खा सिधाना अपने 500 साथियों सहित वाईपीएस चौक पे लगे कौमी इंसाफ मोर्चा में पहुंचा। उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने नतमस्तक होकर अपनी हाजिरी भरी उसके बाद लोगों को संबोधित किया।Komi Insaf Morcha News Today
बंदी सिखों के रिहाई की मांग कर रहा है कौमी इंसाफ मोर्चा-Komi Insaf Morcha News Today
खबर लिखे जाने तक लक्खा सिधाना अपने साथियों सहित वहीं मौजूद था। बता दें कि कौमी इंसाफ पिछले 24 दिन से बंदी सिखों की रिहाई के लिए समर्थन में रोजाना जाप करने चंडीगढ़ -मोहाली बॉर्डर पर आ रहे थे लेकिन वीरवार को कोई भी जत्था जाप करने नहीं पहुंचा। वहीं पता चला कि वाईपीएस चौक पर पक्के धरने में होली त्यौहार से पहले कई जत्थेबंदियों के आने की उम्मीद है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.