रामसरा पेट्रोल पंप से हथियारों के बल पर 27 हज़ार रूपये की लूट , पुलिस कार्रवाई में जुटी | Abohar Ramsara News Today

Abohar Ramsara News Today
Spread the love

54 सेकेंड में पेट्रोल पंप के 2 कर्मियों पर पिस्तौल तान 27 ,690 रुपए लूटकर फरार ,कार में आए थे 4 लुटेरे

अबोहर/ रामसरा : शुक्रवार रात गांव रामसरा में कार सवार 54 सेकेंड में पेट्रोल पंप के 2 कर्मियों पर पिस्तौल तान 27 ,690 रुपए लूटकर फरार हो गए। इसकी सुचना मिलने पर थाना बहाववाला पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच -पड़ताल के बाद चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।Abohar Ramsara News Today

Abohar Ramsara News Today
nayara petrol pump

गांव रामसरा स्थित नायरा पेट्रोल पंप के मैनेजर गोकल ने बताया कि रात को पेट्रोल पंप पर गांव रामसरा निवासी सोनू यादव और गांव दुतरांवाली निवासी काका सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब एक बजकर 37 मिनट पर एक स्विफ्ट कार नं डीएल 06 बी 9069 आई।Abohar Ramsara News Today

कार में से दो युवक उतरे और दफ्तर के बाहर खड़े काका सिंह पर पिस्तौल तानकर बोले कि जितना कैश तेरे पास है हमें दे दे। उसके पास कैश नहीं था इसलिए दूसरा युवक अंदर गया जहां सोनू यादव सो रहा था ,उसने सोनू पर पिस्तौल तानकर टेबल के दराज में सारे पैसे निकाल लिए और जान से मारने की धमकियां देते हुए अपनी कार में फरार हो गए। पुलिस को जानकारी देने के बाद से पुलिस सीसीटीवी फुटेज से जाँच कर रही है और पुलिस ने उन चार अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर लिया है। Abohar Ramsara News Today

Abohar Ramsara News Today
nayara petrol pump ramsara

क्या बोले डीएसपी-Abohar Ramsara News Today

डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि हमें लूट की सुचना मिली है और हम इस मामले को ट्रेस करने के बहुत नजदीक पहुंच चुके हैं। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया की उक्त आरोपियों ने आधा घंटा पहले किसी पास के गांव से तेल डलवा कर वहां से गाड़ी भगा ली थी। वहां कोई लूट नहीं हुई ,दोनों मामलों की जाँच की जा रही है जल्द ही उन आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


Spread the love