नेपाल भाग गया खालिस्तानी अमृतपाल ? पुलिस के हाथ अभी भी खाली Khalistani Amritpal Singh News Today 01
नेपाल भाग गया खालिस्तानी अमृतपाल ? पुलिस के हाथ अभी भी खाली
- अमृतपाल ने खरीद रखी थी 33 बुलेट प्रूफ जैकेट
- एनआईए की 8 टीमें पहुंची
- 6 फाइनेंस कंपनियां व् 458 करीबी रडार पर।
Chandigarh : अजनाला थाने पर हमले के आरोपी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह तीसरे दिन सोमवार को भी पुलिस के हाथ नहीं लगा। वह शनिवार को जालंधर के नकोदर में आखरी बार दिखा था। Khalistani Amritpal Singh News Today
इस बीच उसके सीमा पार भागने की आंशका के चलते ग्रह मंत्रालय ने बीएसएफ और सशस्त्र सीमा बल को सीमा क्षेत्रों में अलर्ट पर रहने को कहा है। पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस पर रोक मंगलवार दोपहर तक बढ़ा दी है।Khalistani Amritpal Singh News Today
अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और अमृतपाल के ड्राइवर ने रविवार रात जालंधर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। हरजीत से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल , सवा लाख रु और मसिर्डीज कार जब्त की है। उसे असम की डिब्रगढ़ जेल भेज दिया गया है।
अमृतपाल सहित पांच अन्य साथियों पर लगा NSA- Khalistani Amritpal Singh News Today
असम भेजे गए पांचो आरोपियों पर एनएसए (NSA)लगा दिया गया है ,आईजी गिल ने बताया अमृतपाल के आईएसआई के साथ संबंध है। पंजाब में इंटरनेट बंद होने के सवाल पर उन्होंने कहा राज्य में अमन शांति को कायम रखने के लिए यह किया गया और आगे जैसे हालत होंगे उन्हें देख कर ही फैसला लिया जाएगा।Khalistani Amritpal Singh News Today
पुलिस ने दवा किया अमृतपाल के ड्रग माफिया से संबंध थे। वह अलग सिख देश बनाने के लिए पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। ड्रग माफिया उसे वित्तीय मदद कर रहे थे। उन्होंने मसिर्डीज भी तोहफे में दी थी। वहीं आईएसआई उसे हथियार ,गोला -बारूद और अन्य सुविधाएं मुहैया करवा रही थी। बताया जाता है अमृतपाल सिंह जिस एसयुवी से भगा ,वह ड्रग माफिया रावेल सिंह ने ही तोहफे में दी थी।केबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा की पंजाब के नौजवानों को बंदूक की जरूरत ही नहीं है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.