गैंगस्टर बिश्नोई की सलमान को फिर धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा Gangster Bishnoi threatened Salman again 01

Gangster Bishnoi threatened Salman again
Spread the love

सलमान खान को धमकी : गोल्डी बराड़ और लॉरेंस ने सलमान खान को दी धमकी ,धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सिक्योरटी बढ़ाई

मुंबई: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के धमकी भरे मेल के बाद पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरटी बढ़ा दी है ,और पुलिस सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अस्थाई पुलिस चौकी बना दी है। इसमें दो असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर और 8 -10 कांस्टेबल 24 घंटे तैनात रहेंगे। सलमान के घर के पास फैंस की भीड़ इकठा नहीं हो सकेगी। सलमान को पहले वाई कैटेगरी की सुरक्षा है। वे घर के बाहर बुलेट प्रूफ वाहन में ही जाते हैं ,जिनमें उनके प्राइवेट गार्ड्स भी रहते हैं। Gangster Bishnoi threatened Salman again

Gangster Bishnoi threatened Salman again
Gangster Lawrence Bishnoi and Salman Khan

क्या है सलमान के साथ विवाद-Gangster Bishnoi threatened Salman again

आपको बता दें कि सलमान ने काफी समय पहले जोधपुर में काले हिरन का शिकार किया था जिसके बाद कोर्ट में उनका केस चल रहा है। लेकिन क्यूंकि बिश्नोई जाति हिरन की पूजा की जाती है इस लिए हिरन को मारना बहुत बड़े अपराध की श्रेणी में आता है। इस लिए ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान ने काफी खफा है। लॉरेंस ने हालही में हुए इंटरव्यू में भी ये बात दोहराई थी कि या तो सलमान बिश्नोई कम्न्यूटी से माफ़ी मांगे नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। Gangster Bishnoi threatened Salman again

बिश्नोई ने कहा था कि सलमान को बीकानेर की नोखा तहसील में स्तिथ मुक्ति धाम मंदिर जो बिश्नोईयों का बहुत बड़ा मंदिर है यहां भगवान श्री जम्भेश्वर की पूजा की जाती है। बॉलीवुड एक्टर सलमान को इसी मंदिर में माफ़ी मांगने के लिए कहा है।


Spread the love
Previous post

राज्य सरकार की शगुन स्कीम तहत मिलते हैं 51000 रूपये ,जिनके माता -पिता का निधन हुआ ऐसी लड़कियां भी कर सकती है अप्लाई Shagun Scheme Yojana Punjab

Next post

नेपाल भाग गया खालिस्तानी अमृतपाल ? पुलिस के हाथ अभी भी खाली Khalistani Amritpal Singh News Today 01