कंवरदीप कौर बनी चंडीगढ़ की एसएसपी, पंजाब कैडर की आईपीएस है कौर -Kanwardeep Kaur became New SSP of Chandigarh 01
कंवरदीप कौर बनी चंडीगढ़ की एसएसपी, पंजाब कैडर की आईपीएस है कौर
चंडीगढ़: फिरोजपुर में एसएसपी पद पर कार्यरत कंवरदीप कौर को चंडीगढ़ को नई एसएसपी नियुक्त किया है। यह दूसरी बार है जब एसएसपी चंडीगढ़ का कार्यभार एक महिला अफसर को सौंपा गया है।Kanwardeep Kaur became New SSP of Chandigarh
- कंवरदीप बनीं चंडीगढ़ की एसएसपी ,दूसरी बार शहर की कमान महिला अफसर को।
- दूसरी बार महिला अधिकारी को मिला पद
मोहाली की रहने वाली है कंवरदीप कौर-Kanwardeep Kaur became New SSP of Chandigarh
मोहाली निवासी कंवरदीप कौर इससे पहले कपूरथला और मलेरकोटला में एसएसपी के रूप में काम कर चुकी हैं। उनकी पढ़ाई चंडीगढ़ और मोहाली में हुई है। वह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) से स्नातक हैं। उनका नाम तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल से चुना गया था। दो अन्य अधिकारी संदीप कुमार गर्ग और भागीरथ सिंह मीणा शामिल थे। कौर वर्तमान में फिरोजपुर की एसएसपी हैं। गृह मंत्रालय से नियुक्ति के बाद चंडीगढ़ में उनकी सेवाएं तीन साल तक रहेंगी।Kanwardeep Kaur became New SSP of Chandigarh
इससे पहले पंजाब कैडर की आईपीएस ऑफिसर नीलांबरी विजय जगदाले को यह मौका मिला था।पंजाब सरकार की तरफ से ग्रह मंत्रालय को एसएसपी के लिए पैनल भेजा गया उसमें दूर दूर तक इनका जिक्र कहीं नहीं था। पहले पैनल में 2012 बैच के आईपीएस चौधरी एंव भागीरथ सिंह मीना का नाम शामिल था।
करीब एक महीने से अधिक से यह फैल एमएचए के पास अटकी रही। उसी दौरान अखिल चौधरी ने नाम वापस ले लिया। इसके बाद उनकी जगह पर कंवरदीप का नाम भेजा गया। फिर कंवरदीप का नाम फाइनल हो गया।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.