रामसरा पेट्रोल पंप लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार, कार पर जाली नंबर प्लेट लगाकर दिया वारदात को अंजाम | Abohar latest news today
रामसरा पेट्रोल पंप लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार- Abohar Ramsara News Today
- कार पर जाली नंबर लगाकर लुटा था पेट्रोल पंप ,दो भाइयों समेत तीन गिरफ्तार।
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लोगों पर केस दर्ज किया था ,
- एक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर।Abohar latest news today
फाजिल्का /अबोहर : पिछले दिनों अबोहर के गांव रामसरा में पेट्रोल पंप पर हुई लूट मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लुटेरे दीवानखेड़ा के रहने वाले हैं। एसएसपी फाजिल्का अवनीत कौर सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने इस केस को ट्रेस करने करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई थी जिसमे एसएचओ बहाबवाला बलविंदर सिंह सिद्धू ,सीआईए इंचार्ज इन्दर सिंह गिल व डीएसपी रूरल अबोहर ने टेक्निकल जाँच करके इन्हे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।Abohar latest news today
फाजिल्का पुलिस ने कार पर जाली नंबर लगाकर पेट्रोल पंप को लूटने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है-Abohar latest news today
फाजिल्का की एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि आरोपियों ने पंप लूटने के लिए कार पर जाली नंबर लगाया था। आरोपियों से 27 ,690 रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इससे पहले गांव भगवानगढ़ थाना सदर सूरतगढ़ के पंप पर पिस्तौल के बल पर लूट की थी। गांव रामसरा में पंप पर लूट करने के लिए लुटेरों ने अपनी कार पंप के आगे रोक दी और पंप के अंदर जा कर सोनू काका पर पिस्तौल तान कर कहा था कि जितना तेरे पास केश है| Abohar latest news today
हमें दे दे ,काका के पास केश नहीं था तो उनमे एक ने अंदर जा कर सोनू यादव जो कि अंदर सो रहा था पर पिस्तौल तान ली और दराज से पैसे निकाल कर जान से मारने की धमकियां देते चले गए थे।Abohar latest news today
रविवार को पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अदालत में पेश करके 3 दिन का रिमांड लिया है। एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि रिमांड में आरोपियों से गहनता से पूछताछ कि जाएगी।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.