गोइंदवाल जेल में कुख्यात गैंगस्टरों ने किये 2 साथियों के मर्डर, जेल से वीडियो वायरल -Goindwal jail Gangwar news video

Goindwal jail Gangwar news video
Spread the love

गैंगस्टरों ने दो मर्डर किए,पुलिस के सामने वीडियो बनाई ,5 मुलाजिम अरेस्ट।
गोइंदवाल जेल के सुपरिंटेंडेंट समेत 7 अधिकारी सस्पेंड।

अमृतसर /चंडीगढ़ :   गोइंदवाल जेल में 26 फरवरी को सिद्धू मुसेवाला की हत्या के आरोपियों द्वारा 2 कैदियों की हत्या करने के 7 वें दिन वारदात के वीडियो सामने आए हैं। लॉरेंस गैंग के सचिन भिवानी ,अंकित सेरसा और अन्य ने वीडियो बनाकर हत्याओं की जिम्मेदारी ली। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में 2 मर्डर की बात भी कबूली और जग्गू भवनपुरिया के अन्य गैंगस्टरों को मारने की धमकियां भी दी।Goindwal jail Gangwar news video

Goindwal jail Gangwar news video
Goindwal jail Gangwar

वीडियो बनते देखने के बावजूद भी पुलिस कर्मी गैंगस्टरों से मोबाइल नहीं ले पाए ,और उन्हें बैरक में जाने के लिए कहते रहे। मामला सामने आने के बाद आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि 7 जेल अधिकारीयों और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।Goindwal jail Gangwar news video

वायरल हुए वीडियो में सचिन भिवानी जेल के अंदर मारकर फेंके गए मनदीप तूफान और मनमोहन मोहना के शव दिखा रहा था तब जेल के सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे थे। सचिन भिवानी ,अंकित सेरसा और उसके साथी शव दिखाकर जश्न मनाते दिखे। बोले ,दोनों ने मनप्रीत उर्फ़ मनु कुसा व् रूपा को ट्रैप लगाकर मरवाया था ,आज बदला पूरा हुआ। उन सभी को मार देंगे जो टकर लेगा। Goindwal jail Gangwar news video

वारदात के बाद भी रिकवर नहीं किए मोबाइल -Goindwal jail Gangwar news video

  • गैंगस्टरों को पंजाब पुलिस का कितना खौफ है ,इसकी तस्दीक गोइंदवाल जेल वायरल वीडियो कर रहे हैं।
  • पुलिस नहीं बता पाई कि हाइटेक सेंट्रल जेल में कुख्यात गैंगस्टरों के पास स्मार्टफोन पहुंचे कैसे ?
  • और अगर पहुंच भी गए तो वारदात के वीडियो बनाने वाले गैंगस्टरों से रिकवर क्यों नहीं किए गए ?

    Goindwal jail Gangwar news video
    Goindwal jail Gangwar news

रविवार को वीडियो वायरल किसने किए ,इसका भी पुलिस के पास कोई जबाव नहीं है। पुलिस अधिकारीयों का सिर्फ इतना कहना है कि पुरे मामले की गहन से जाँच की जाएगी। आईटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है। एसएचओ जेल में दोबारा जाँच के लिए पहुंचे। दोबारा हमलावरों के सेल खंगाले जा रहे हैं। पूरा सीन रिक्रिएट कर जाँच की जाएगी। सभी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी की जा रही है।


Spread the love
Previous post

कानपूर में नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत, रेप-मारपीट के बाद ब्लेड से शरीर पर लिखा नाम-Girl raped and assaulted in kanpur news today 01

Next post

कंवरदीप कौर बनी चंडीगढ़ की एसएसपी, पंजाब कैडर की आईपीएस है कौर -Kanwardeep Kaur became New SSP of Chandigarh 01