Instagram Facebook Twitter New Updates Today News : सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक ट्विटर पर लागु हुए नए नियम Tech News Hindi 01
आइए जानते हैं फेसबुक ,ट्विटर और इंस्टाग्राम के बारे में और उनके नए रूल्स के बारे में …..
फेसबुक :-
1 अकाउंट पर 5 प्रोफाइल बन सकेंगी...
फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर रील्स का फीचर लॉन्च किया है। अब फेसबुक पर भी इंस्टाग्राम की तरह रील पोस्ट की जा सकती है।Instagram Facebook Twitter New Updates Today News फेसबुक में अब 1 अकाउंट में 5 प्रोफाइल बनाने का ऑप्शन मिला है। अब हम एक ही अकाउंट में पांच अलग -अलग प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं ,और एक्स्ट्रा प्रोफाइल में आपको अपना असली नाम बताने की जरूरत भी नहीं है। एक ही पॉसवर्ड बनाना होगा जिससे पांचों प्रोफाइल काम करेंगे।
ट्विटर :-
अब यह भी पता चल जाया करेगा कि ट्वीट को कितने लोगों ने देखा और पढ़ा है…..
ट्विटर यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च हुआ है। अब यूजर्स को वीडियो की तरह ही ट्वीट पर भी व्यू काउंट दिखाई देंगे। अब आप आसानी से जान सकते हैं कि आप के ट्वीट को कितने लोगों ने पढ़ा हैं। फीचर आईओएस और एंड्रायड यूजर्स को यह सुविधा दे रहा है। जल्द ही इस नए फीचर को वेब पर भी देखा जा सकेगा।Instagram Facebook Twitter New Updates Today News
इंस्टाग्राम :- Instagram Facebook Twitter New Updates Today News
नोट्स और शेड्यूलिंग के नए टूल ……
इंस्टाग्राम पर नोट्स के ऑप्शन कि मदद से यूजर्स टेक्स्ट और इमोजी का इस्तेमाल कर अपने फॉलोवर्स को अपडेट कर सकते हैं। इसे कौन देख सकता है और कौन नहीं यह भी चुन सकते हैं। सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स तक ही नोट्स शेयर करना चाहते हैं तो उन फॉलोवर्स को सिलेक्ट कर सकते है।Instagram Facebook Twitter New Updates Today News बिजनेस अकाउंट के लिए कंटेंट शेड्यूलिंग का टूल जारी कर दिया गया है। इसके इस्तेमाल से रील्स और फोटो -वीडियो को 75 दिनों के लिए शेड्यूल किया जा सकता है। एडवांस सेटिंग्स में इस टूल का ऑप्शन मिलेगा।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.