Agriculture department Fazilka News | कृषि विभाग ने ऑनलाइन आवेदनों की मांग की | Agriculture department asked for online applications 01
Fazilka : पंजाब सरकार की तरफ से किसानो के लिए एक और अवसर निकाला गया है इसके तहत जो छोटे किसान कृषि मशीनरी नहीं खरीद सकते उन्हें अब सरकार आसान सब्सिडी पर मुहैया करवाएगी। ये जानकारी फाजिल्का डीसी सेनु दुगल ने दी। डा सेनु दुगल ने जरूरतमंद किसानों को इस अवसर का जयादा से ज्यादा फायदा उठाने को कहा।Agriculture department Fazilka News
सब्सिडी पर मशीनें मुहैया करवाने की तिथि में 12 जनवरी तक विस्तार Agriculture department Fazilka News
पंजाब के मुख़्यमंत्री भगवंत मान के नेतत्व वाली पंजाब सरकार और कृषि मंत्री पंजाब कुलदीप सिंह धालीवाल की तरफ से कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन आवेदनों की मांग की गयी है। किसानो को मौके प्रदान करते हुए 12 जनवरी 2023 तक आवेदन प्राप्त करने की तिथि में विस्तार किया गया है। Agriculture department Fazilka News
यह जानकारी डिप्टी कमिश्न Fazilka डॉक्टर सेनु दुग्गल ने दी ,उन्होंने कहा की किसानों को इस सब्सिडी का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। बैटरी नैप सेक स्प्रेयर ,पावरड़ नैप सेक स्प्रेयर ,ट्रेक्टर चालक स्प्रेयर आदि। उन्होंने कहा की अधिक जानकारी के लिए कृषि अधिकारी 9815495802 या दफ्तर के साथ संपंर्क किया जा। इस के आलावा किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 18001801551 के साथ संपंर्क करके सलाह ले सकते हैं।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.