Board of Examinations in Medical Sciences News : मेडिकल पीजी परीक्षाओं के लिए अब नया बोर्ड Now Board of Examinations in Medical Sciences will be under NMC 01

Board of Examinations in Medical Sciences News
Spread the love

एनबीई होगा समाप्त ,एनएमसी के अधीन होगा बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस

New Delhi : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशंस (एनबीई )इन मेडिकल साइंसेस को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है। इसकी जगह बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस (बीईएमएस)का गठन किया जाएगा। यह एनएमसी के अधीन काम करेगा। इसके लिए मंत्रालय ने ड्राफ्ट रेग्युलेशंस जारी किये हैं जिन पर सुझाव मांगे गए हैं। Board of Examinations in Medical Sciences News

Board of Examinations in Medical Sciences News
Board of Examinations in Medical Sciences

अब तक नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट )के आयोजन को लेकर डॉक्टर्स के बीच काफी असमंजस था। नए ड्राफ्ट से यह संकेत मिल रहे हैं कि नेक्स्ट का आयोजन भी बीईएमएस द्वारा करवाया जाएगा। बता दें मौजूदा एनएमएसी एक्ट 2019 में बदलाव प्रस्तावित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीईएमएस को पांचवें ऑटोनॉमस बोर्ड कि रूप में शामिल किया है। Board of Examinations in Medical Sciences News

Board of Examinations in Medical Sciences News
National Board of Examinations

पूर्व में डीएनबी/एफएनबी पीजी कोर्सेस व् संबंधित परीक्षाओं का संचालन एनबीई करवाता था। नए बोर्ड से इन प्रमुख परीक्षाओं में रजिस्टर होने वाले लगभग 3 लाख छात्रों को फायदा मिलेगा। फ़िलहाल ये परीक्षा एनबीई करवा रहा है।

नया बोर्ड गठित होने के फायदे :- Board of Examinations in Medical Sciences News

आईएमए स्टैंडिंग कमेटी ,फ़िलहाल तीन स्तर पर काम होता है। चिकित्शा शिक्षा के संचालन के लिए तीन निकाय हैं। नियम ,कायदों ,मान्यता ,अपेक्स रजिस्ट्रेशन ,मेडिकल संस्थानों का संचालन ,पॉलिसी निर्माण का काम एनएमसी के पास है जबकि काउंसलिंग एनसीसी करवाती है। अब इस बदलाव से चिकित्सा शिक्षा का संचालन और भी बेहतर होगा।


Spread the love