क्या आपको भी आते हैं स्पैम कॉल्स ? How to Stop Spam Calls
क्या आपको भी आते हैं स्पैम कॉल्स ? How to Stop Spam Calls
रोज ब्लैंक या स्पैम कॉल्स आते हैं तो इन्हे नजर अंदाज न करें यह ठगी का नया तरीका है |
आजकल स्पैम कॉल्स आना आम बात है , अब तक ये कॉल्स आपसे लिंक पर क्लिक करवाकर या ओटीपी मांगकर बैंक खाता खाली करते थे अब इनका तरीका कुछ नया है केवल कॉल आना ही खतरे से खाली नहीं है |
- ठगों का तरीका -ठग 10 – 12 दिनों तक मिस्ड कॉल करेगा या कॉल करेगा तो कुछ नहीं बोलेगा ,ऐसा सिम स्वेपिंग के लिए किया जाता है ,ऐसा आपके मोबाइल नंबर से एक नए नंबर का रजिस्ट्रेशन और ओटीपी को एक्टिवेट करने के लिए किया जाता है |कुछ मामलों में ठग आपको कॉल करके आपके नाम का पार्सल बताएगा और उसमें आप्तजनिक वस्तु होने का हवाला देकर आपसे आपके दस्तावेज मांगेगा ,इसे लोग डरकर उनकी बातों में आ जाते हैं
-
How to Stop Spam Calls
- सावधानी – अनजान नंबरों से सतर्क रहें | कॉलर -आईडेंटिफिकेशन एप इंस्टॉल करें |कॉल आने पर पता चल जाएगा कि कॉल स्पैम है या नहीं |आटोमेटेड विज्ञापन कॉल्स न उठाएं |अगर उठा लिया है तो जल्दी काट दें ,अगर पार्सल से संबंधित कॉल आता है जो आपका है ही नहीं तो घबराएं नहीं नंबर ब्लॉक करें व् शिकायत दर्ज कराएं |
-
जानिए मोबाइल प्रोसेसर कौन-कौनसी कंपनियां बनाती है . सबसे बेस्ट प्रोसेसर कौनसी कम्पनी का है
- सेटिंग्स – इंटरनेट पर अपने टेलीकॉम ऑपरेटर का नाम डालें और साथ में डु नॉट डिस्टर्ब सर्च करें | हर टेलीकॉम ऑपरेटर अपनी वेबसाइट पर या एप पर डीएनडी कि सेवा देता है इसी तरह मोबाइल कि सेटिंग्स पर जाकर सिम प्रोटेक्शन को एक्टिवेट कर लें ,हर मोबाइल में ये फीचर अलग नाम से होता है |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.