हाथों की सफाई :रहस्यमय तरीके और चमत्कारी नुस्खे
हाथों की सफाई :रहस्यमय तरीके और चमत्कारी नुस्खे
चेहरे के साथ -साथ हाथों की भी देखभाल कीजिए क्योंकि हाथों की त्वचा थोड़ी मुरझाई और रूखी होती है इस पर ध्यान देने से इसे स्वस्थ और कोमल बनाया जा सकता है |
हाथों को कोमल व् सूंदर बनाने में कुछ उपाय आपकी मदद करेंगे |
- जरूरी है हाथों की सफाई – खाना बनाने या कुछ घरेलू काम करने से आपके हाथ ज्यादा गंदे होते हैं नाख़ून भी नमि खोने की वजह से टूटने लगते हैं |
Hatho ki Safai Kaise Karein: Aasaan Gharelu Upay
- सुझाव – एक बड़े बोल में 4 कप गुनगुना पानी लें | इसमें एक कप सेब का सिरका और दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं | हाथों को इसमें पांच मिंट डुबोएं |फिर मुलायम ब्रश से धीरे -धीरे हाथों और नाखूनों की मसाज करें | या ये तरीका भी अपना सकते हैं मुलायम तौलिए को गर्म पानी में भिगो दें और इससे हाथों को धीरे -धीरे रगड़ते हुए पोंछें इससे हाथों पर जमी गंदगी साफ होगी और आपके हाथ साफ हो जाएंगे |
-
महिला दिवस नारी शक्ति: समाज की ताकत और प्रेरणा
- ये भी आजमाएं -मोटे बेसन में सरसों का तेल ,चंदन पाउडर ,गिल्सरीन ,निम्बू का रस और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे हाथों पर लगाकर 10 -15 मिंट सूखने के बाद थोड़ा गीला करके धीरे -धीरे उतार दें |
मुंग ,मसूर दालों को भिगोकर पीस लें इसमें दहीं मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाएं ,थोड़ा सूखने पर मसाज करते हुए उतारें |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.