रेस्तरां में जाना हो तो रखें इन बातों का ख्याल ,और बदलें अपनी ये आदतें |
रेस्तरां में जाना हो तो रखें इन बातों का ख्याल ,और बदलें अपनी ये आदतें |
टिशू पेपर का इस्तेमाल –रेस्तरां में हाथ पोंछने से लेकर ,खाने को साफ करने तक टिशू काफी काम आते हैं | हर टेबल पर पर्याप्त मात्रा में ये पेपर रखे जाते हैं | कई लोगों की आदत होती है अधिक संख्या में टिशू इस्तेमाल करने की ,अब टेबल के पास कूड़ादान तो होता नहीं इसलिए फिर उन्हें टेबल पर ही इधर -उधर फेंक देते हैं | इससे आपकी आदत का पता चलता है |
आप ये करें –बहुत अधिक मात्रा में टिशू इस्तेमाल करने से बचें |इसके आलावा जिस टिशू को आपने इस्तेमाल किया है उन्हें इधर -उधर फैलाने के बजाय एक साथ रखें या चाहें तो किसी खाली प्लेट में भी रख सकते हैं | सॉस के खाली पैकेट को भी टिशू पेपर के साथ ही रख सकते हैं |
मिश्री और सौंफ की मात्रा –खाना खाने के बाद आपको बिल के साथ मिश्री और सौंफ दी जाती है |इसे सिर्फ मुखशुद्धि के तोर पर दिया जाता है ,यह कोई व्यंजन नहीं है |कई लोग फ्री है सोचकर बहुत अधिक मात्रा में उठा लेते हैं जो एक गलत तरीका है |
आप ये करें –इसे सीधे हाथ से लेने के बजाय चम्मच से हथेली में डालें |साथ ही बहुत अधिक मात्रा में लेने के बजाय थोड़ी सी ही लें |
खाने से कचरा न फैले –कई बार हम ऐसी चीजें आर्डर करते हैं जिन्हे आप कितना भी संभाल लें वे गिरती ही हैं ,जैसे समोसा ,पेटीज जिससे आपके कपड़े खराब हो जाते हैं और टेबल पर गंदगी फ़ैल जाती है |
आप ये करें –इस तरह की चीजों को आप गिरने से बचाते हुए ही खाएं |यदि फिर भी ये आपकी ड्रेस पर गिर जाए तो जमीन पर गिराने के बजाय टिशू पेपर की मदद से इन्हे एक अलग प्लेट में दाल दें |
इस तरह आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.