होला -महल्ला में 8 -10 युवकों ने की वारदात, एनआरआई को पीट-पीट कर मार डाला – Hola mohalla katal kand News Today

Hola mohalla katal kand News Today
Spread the love

हुड़दंग मचाने से रोका तो एनआरआई को मार डाला। होला -महल्ला में 8 -10 युवकों ने की वारदात

श्री आंनदपुर साहिब:  होला महल्ला के दौरान सोमवार रात श्री आंनदपुर साहिब में मामूली तकरार के दौरान कनाडा से आए निहंग सिंह बाणे में सजे 24 वर्षीय युवक का कत्ल कर दिया गया। युवक की पहचान प्रदीप सिंह उर्फ़ प्रिंस पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी गाजीकट जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है।Hola mohalla katal kand News Today

कैसे हुई वारदात:Hola mohalla katal kand News Today

रात करीब 10 :30 बजे ट्रैक्टर और जीप पर ऊंची आवाज में गाने लगाकर हुड़दंग मचा रहे युवकों को प्रदीप सिंह ने रोका तो उन्होंने उसे गालियां निकालनी शुरू कर दी। प्रदीप ने फिर मना किया तो 8 -10 युवकों ने प्रदीप को केसों से पकड़कर पहले मारपीट की और बाद में किसी नुकीली चीज से उसका कत्ल कर दिया।Hola mohalla katal kand News Today

जब युवक प्रदीप को मार रहे थे तो लोग तमाशा देख रहे थे ,किसी ने छुड़वाया नहीं । पुलिस ने प्रदीप का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रदीप और युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल रहा। Hola mohalla katal kand News Today

Hola mohalla katal kand News Today
Pradeep Singh, deceased in Hola Mohalla incident

प्रदीप के परिजनों ने बताया कि वह कनाडा के सरी शहर में रहता था और वहां सात साल बाद पीआर मिलने पर पहली बार यहां आया था। उसके घर में माता -पिता के आलावा एक बहन है। जो उसके साथ सरी में ही रहती है। 17 मार्च को उसकी कनाडा की वापसी की फ्लाइट थी। Hola mohalla katal kand News Today

Hola mohalla katal kand News Today
Hola mohalla News

एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों में से एक की पहचान सतवीर सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी नलहाटी नूरपुरबेदी के रूप में हुई है। मृतक प्रदीप और आरोपी की स्वागती गेट के पास बहस हुई थी। तकरार में आरोपी का बायां हाथ कट गया,उसने प्रदीप की छाती के नीचे हथियार से वार किया ,जिससे उसकी मौत हो गई।


Spread the love
Previous post

Youtube पर वीडियो डालें,कमाएं महीने के 2 लाख रूपये | Youtube से पैसे कैसे कमाएं – how to earn money from youtube

Next post

पंजाब पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू समक्ष एसजीपीसी कमेटी ने उठाया बंदी सिखों की रिहाई का मुद्दा -President droupadi murmu punjab visit news 01