Dera Sacha Sauda Punjab : डेरा सच्चा सौदा ने पंजाब के सलाबतपुरा डेरा में दिखाई एकजुटता , राजनितिक पार्टियों में मची खलबली

Dera Sacha Sauda Sirsa
Spread the love

सलाबतपुरा :  डेरा सच्चा सौदा की पंजाब ब्रांच सलाबतपुरा में डेरा सच्चा सौदा(Dera Sacha Sauda) संस्थापक शाह मस्ताना जी के जन्मदिवस पर नामचर्चा का आयोजन किया गया। यहां काफी बड़ी तादाद में डेरा प्रेमी(Dera Follower) पहुंचे हुए थे। डेरा प्रेमिओं ने पंजाब में एकजुटता बनाये रखने के लिए सभी ने एक साथ हाथ उठाकर एकता का इजहार किया। गौरतलब है कि नवंबर माह में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना जी(Shah Mastana Ji) का जन्मदिन संगत मनाती है। लेकिन अब क्यूंकि अगले वर्ष पंजाब में विधानसभा चुनाव होने है इस लिए इस नामचर्चा के राजनितिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।

Salabatpura dera sacha sauda namcharcha
Dera Sacha Sauda Salabatpura Punjab

डेरा सच्चा सौदा के लिए खास है सलाबतपुरा

डेरा सच्चा सौदा की सलाबतपुरा ब्रांच में डेरा सच्चा सौदा सिरसा(Dera Sacha Sauda Sirsa) से भी मुख्य अधिकारी आये हुए थे। सलाबतपुरा(Salabatpura) में काफी लम्बे समय के बाद ये नामचर्चा हुई है। क्यूंकि कोरोना काल से पहले भी डेरा विरोधी ताकतों के विरोध के चलते नाम चर्चा पर रोक लगी हुई थी। आपको याद दिला दें कि डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम इंसा(Ram Rahim Insan) ने यहीं से जाम ए इंसा(Jaam E Insa) दिवस की शुरुआत साल 2007 में की थी। यहां बाबा ने अपने प्रेमिओं को जाम पिलाया था। इसके बाद पंजाब में काफी हिंसा भड़की थी।

jam e insa day dera sacha sauda
Jaam E Insan Dera Salabatpura Punjab

राजनितिक पार्टियों में मची खलबली

डेरा सच्चा सौदा की सलाबतपुरा नामचर्चा ने सभी राजनितिक पार्टियों के कान खड़े कर दिए हैं क्यूंकि राजनितिक पार्टियां (political parties)अभी तक यही सोच रही थी कि बाबा राम रहीम के सुनारियां जेल में होने के चलते उनके प्रेमियों में कमी आई होगी , लेकिन वास्तव में ऐसा हुआ नहीं क्यूंकि डेरा सलाबतपुरा में हुई नामचर्चा में डेरा प्रेमियों ने पुरे पंजाब भर से पहुंचकर एकजुटता दिखाई है। अब राजनीतक पार्टियां डेरा प्रेमिओं को रिझाने के प्रयास शुरू करेंगी। एक बात तो साफ है कि डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda)पहले भी किसी न किसी राजनीतक पार्टी को सपोर्ट करता रहा है लेकिन डेरा कोई किसी भी राजनीतक पार्टी से कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ। अभी-अभी बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा ने डेरा प्रेमियों की गिरफ्तारी होने पर इसे राजनीतक षड्यंत्र (political conspiracy)बताया है अब देखना होगा कि डेरा आगे क्या रणनीति(strategy) बनाता है।


 


Spread the love
Previous post

Beadbi Mamla Bargadi : राजनितिक दबाव के भेंट चढ़ा बेअदबी मामला , महिंदर पाल बिट्टू की डायरी से हुआ पुलिस की काली करतूतों का पर्दापास

Next post

इस सदी के अंत तक आएगी प्रलय , वैज्ञानिकों ने चेताया – आगे बच्चे पैदा करें या नहीं बड़ा सवाल