इस सदी के अंत तक आएगी प्रलय , वैज्ञानिकों ने चेताया – आगे बच्चे पैदा करें या नहीं बड़ा सवाल
इस सदी के अंत तक आएगी प्रलय , वैज्ञानिकों ने चेताया – आगे बच्चे पैदा करें या नहीं बड़ा सवाल
मैगजीन नेचर ने हालही में अपने एक सर्वे में सबको चौंकाने वाला खुलासा किया है। मैगजीन ने वैज्ञानिको द्वारा करवाए एक सर्वे में बताया की दुनिया के वैज्ञानिक इस बात को लेकर परेशान है कि इस सदी के आखिर तक इस दुनियां में जिन्दा रहने की संभावना काफी कम नज़र आ रही है। आपको बता दें कि ये सर्वे आम लोगो से नहीं बल्कि वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है।
मैगजीन नेचर के अनुसार इस सदी के अंत तक धरती पर भयानक से भयानक आपदाएं आएँगी , इस धरती का तापमान समान्य से तीन डिग्री तक बढ़ जायेगा जोकि पेरिस समझौते से भी ज्यादा है। ये सर्वे 234 वैज्ञानिको द्वारा किया गया था। वैज्ञानिको ने कहा कि साल 2100 तक धरती पर इतनी तरह की समस्याएं आएंगी कि कई देश तो उसी में तबाह हो जाएंगे. बेमौसम बारिश, अचानक बादलों का फटना, सुनामी, तापमान ज्यादा होना. ढ़, सूखा जैसी समस्याओं से इंसान परेशान हो जाएगा।
यह सर्वे IPCC की क्लाइमेट रिपोर्ट बनाने वाले वैज्ञानिकों का था. इन वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि जिस तरह से ग्लोबल वॉर्मिंग यानी वैश्विक गर्मी बढ़ रही है इसे लगता है कि साल 2100 तक दुनियां भयानक आपदाओं से खत्म हो जाएगी। जीवनशैली बदलने के मामले में सबसे बड़ा सवाल ये आया है कि बच्चे पैदा करें या नहीं. क्योंकि हम अपने बच्चों को अच्छा भविष्य नहीं दे सकते तो उन्हें उन्हें बेचैनी, दुख और तनाव महसूस होता है, जब वो जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं।
पाओला एरियास कहती हैं कि वेनेजुएला जैसे राजनीतिक तौर पर अस्थिर देशों में तो स्थिति और बिगड़ेगी. वहां खाने और रहने की बड़ी समस्या हो रही है. ऐसे ही उन ऐसे ही उन देशों का सोचिए जहां पर आए दिन कोई न कोई बीमारी फैलती रहती है. अगर प्रकृति साथ न दे तो स्थिति और भयावह हो सकती है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.