July 7, 2024
What is CBI

CBI

Spread the love

CBI Kya Hai Full Details of CBI आज हम आपको केंद्रीय जाँच एजेंसी के बारे में बताने जा रहे हैं  केंद्रीय जाँच एजेंसी जिसे सीबीआई भी कहा जाता है सीबीआई पुरे देश की उच्तम जाँच एजेंसी होती है ये केंद्र सरकार व् उच्तम न्यालय के आदेश पर कार्य करती है किसी भी मामले की जाँच करवानी हो तो केंद्र सरकार राज्य सरकार की सहमति से उस मामले की सीबीआई जाँच के आदेश देती है |

CBI kya hai , What is CBI
CBI

सीबीआई क्या है CBI Kya Hai Full Details of CBI

वहीं उच्तम न्यालय बिना राज्य की सहमति पर भी किसी मामले की सीबीआई जाँच के आदेश दे सकती है सीबीआई को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो भी कहा जाता है ये जाँच एजेंसी हत्या , घोटालों व् भ्रष्टाचार जैसे मामलों की जाँच करती है अगर इन संगीन मामलो का आरोपी विदेश भी भाग जाये तो भी इस जाँच एजेंसी से नहीं बच सकता है |

CBI LOGO
CBI LOGO

 

जाँच एजेंसी अपने किसी मामले की पूरी पड़ताल के बाद अपनी विशेष अदालत में पूरी कार्रवाई के लिए फाइल जमा करवाती है ये शीर्ष अदालत भी हो सकती है सीबीआई की स्थापना आजादी से पहले सन 1941 में हुई थी सन 1963 में इसका नाम केंद्रीय जाँच ब्यूरो रखा गया था सीबीआई में शामिल होने के लिए एसएससी की परीक्षा देनी होती है |

चोरी करने पर कौन सी धारा लगती है 

What is CBI
CBI

देश में अन्य किसी भी जाँच एजेंसी से ज्यादा महत्व सीबीआई को दिया जाता है ये जाँच एजेंसी जिस किसी भी मामले से जुड़ जाती है वही मामला टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज़ बन जाता है सीबीआई की फुल फॉर्म सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (Central Bureau of Investigation )होती है जिसे हिंदी में केंद्रीय जाँच एजेंसी कहा जाता है |


Spread the love

Leave a Reply