इंसानियत हुई शर्मसार : वाहन नहीं मिलने पर मृतक बेटे के शव को ठेले पर घर ले गया बेबस पिता

No Vehicle Was Found Then Carrying The Dead Body Of Young Son On Hand Cart Took Away Helpless Father
Spread the love

मध्य्प्रदेश के गुना जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही इस कद्र सामने आई के एक बेबस पिता को अपने बेटे का शव एक किराये के ठेले पर घर ले जाना पड़ा। मामला कुम्भराज स्वस्थ केंद्र का है।

No Vehicle Was Found Then Carrying The Dead Body Of Young Son On Hand Cart Took Away Helpless Father
No Vehicle Was Found Then Carrying The Dead Body Of Young Son On Hand Cart Took Away Helpless Father

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना निवासी नितेश राव की ससुराल जाते समय अचानक तबियत बिगड़ी जिसके बाद उसे हस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नितेश के पिता ने बताया की जब पोस्टमॉर्टेम के बाद शव को घर लेजाने के लिए स्वश्थ केंद्र से बात की तो उन्होंने कोई भी वाहन देने से मना कर दिया जिसके बाद नितेश के पिता ने और भी वाहन के लिए पूछताछ की लेकिन कोई भी शव को घर ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ ,फिर मजबूरन उन्हें एक हाथ वाला ठेला किराये पर लेकर शव को घर ले जाना पड़ा। लेकिन जब वो घर लेकर जाने लगे तो नागरिक मंच कुम्भराज ने आपति जाहिर की जिसके बाद पुलिस जागी और एक ऑटो से शव को घर पहुंचाया गया।


Spread the love