इंसानियत हुई शर्मसार : वाहन नहीं मिलने पर मृतक बेटे के शव को ठेले पर घर ले गया बेबस पिता
मध्य्प्रदेश के गुना जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही इस कद्र सामने आई के एक बेबस पिता को अपने बेटे का शव एक किराये के ठेले पर घर ले जाना पड़ा। मामला कुम्भराज स्वस्थ केंद्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना निवासी नितेश राव की ससुराल जाते समय अचानक तबियत बिगड़ी जिसके बाद उसे हस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नितेश के पिता ने बताया की जब पोस्टमॉर्टेम के बाद शव को घर लेजाने के लिए स्वश्थ केंद्र से बात की तो उन्होंने कोई भी वाहन देने से मना कर दिया जिसके बाद नितेश के पिता ने और भी वाहन के लिए पूछताछ की लेकिन कोई भी शव को घर ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ ,फिर मजबूरन उन्हें एक हाथ वाला ठेला किराये पर लेकर शव को घर ले जाना पड़ा। लेकिन जब वो घर लेकर जाने लगे तो नागरिक मंच कुम्भराज ने आपति जाहिर की जिसके बाद पुलिस जागी और एक ऑटो से शव को घर पहुंचाया गया।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.