Anushka Sharma And Virat Kohli : अनुष्का शर्मा व विराट की हुई ये फोटो वायरल , दूर से हाय करते दिखे विराट।
New Delhi : इन दिनों अनुष्का शर्मा अपने पति विराट के साथ यूएई गयी हुई है। यहां पाकिस्तान के साथ टी -20 मैच होने है। अनुष्का शर्मा ने अपने इंटाग्राम पर अपने पति विराट की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमे कोहली दूर लान में खड़े अपनी पत्नी अनुष्का को हाय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अनुष्का द्वारा शेयर की इन फोटोज को उनके फैन काफी पसंद कर रहे हैं फोटो शेयर करते ही लाखों लाइक आ गए। रणवीर सिंह, सानिया मिर्जा जैसे कई सितारों ने भी अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर कमेंट किया है।
दरअसल विराट अभी दुबई में क्वारंटाइन चल रहे हैं इस लिए कोहली ने अनुष्का को दूर से ही हाय बोला अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए लिखा – Quarantine makes the heart fonder & Love in the time of bubble life # ओह, आप समझ गए!’
आपको बता दें कि यहां पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को पहला टी-20 मैच दुबई के अंतरास्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है इस मैच का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.