Mankirt Aulakh Today News: NIA ने Mankirt Aulakh को Chandigarh एयरपोर्ट पर रोका 01

Mankirt Aulakh Today News
Spread the love

एनआईए ने मनकीरत औलख को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रोका, दुबई जा रहे थे औलख।

मोहाली:  राष्ट्रीय जाँच एजेंसी(NIA) ने शुक्रवार को पंजाबी गायक मनकीरत औलख को विदेश जाते समय मोहाली के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक दिया। वह दुबई की फ्लाइट पकड़ने के एयरपोर्ट पहुंचे थे।Mankirt Aulakh Today News

एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या मामले में मनकीरत औलख से एनआईए पूछताछ कर रही है और उनके पास विदेश जाने की अनुमति नहीं है।

Mankirt Aulakh Today News
Mankirt Aulakh

 

दोस्तों के साथ जा रहे थे दुबई-Mankirt Aulakh Today News

शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे मनकीरत औलख अपने पांच दोस्तों के साथ दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर आए थे जब वह बोर्डिंग पास की कार्यवाई करवा रहे थे ,उसी दौरान एनआईए की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई और उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया। उनके पांच दोस्त भी फ्लाइट में नहीं चढ़े और सभी अपने -अपने घर लौट गए।


Spread the love
Previous post

रामसरा पेट्रोल पंप से हथियारों के बल पर 27 हज़ार रूपये की लूट , पुलिस कार्रवाई में जुटी | Abohar Ramsara News Today

Next post

एसएसपी फाजिल्का अवनीत सिद्धू की अबोहर में नाकाबंदी, पुलिस ने 24 बाइक किये बाउंड-Abohar Police News Today