July 4, 2024
Abohar Police-Solved the-Murder Case 12 hours

Abohar Police-Solved the-Murder Case 12 hours

Spread the love

अबोहर पुलिस ने 12 घंटो में सुलझाया मर्डर केस

अबोहर : फाजिल्का जिले के अबोहर शहर में देर शाम हुए युवक के मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अबोहर पुलिस की स्पेसल टीम ने इस केस को घटना के 12 घंटे बाद सुलझा लिया है। इसमें कुल चार दोषी गिरफ्तार किये गए हैं जिनमे एक बाप उसके दो बेटे व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ये जानकारी फाजिल्का एसएसपी मंजीत डेसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

प्राप्त जानकारी अनुसार कल शाम अजीमगढ़ के सिंह सभा गुरुद्वारा के नजदीक एक युवक का कुछ हथियारबंद लोगों ने पीट पीट कर पूरी तरह से घायल कर दिया था जिसके बाद हस्तपाल में युवक की मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस जाँच में जुटी। आज दोपहर मृतक के परिजनों ने गौशाला रोड स्थित पुलिस थाने के आगे धरना भी दिया था जिसके बाद पुलिस सीनियर पुलिस अधिकारीयों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी हवाला देते हुए धरना उठा दिया था।

इसके बाद जिला पुलिस मुखी ने स्पेसल टीम जिसमे श्री अरुण मुंडन डीएसपी,मुख्य अफसर थाना 2 , मुख्य अफसर थाना खुइयां सरवर, थाना मुखी 1 अबोहर इसके इलावा सीआईए अबोहर व सीआईए फाजिल्का की टीमों ने मिलकर इस कत्लकांड को मात्र 12 घटनों में ही सुलझा लिया। पुलिस ने दोषियों से कापा बरामद किया है। Abohar Police-Solved the-Murder Case 12 hours

Abohar Police-Solved the-Murder Case 12 hours
Abohar Police-Solved the-Murder Case 12 hours

Abohar Police-Solved the-Murder Case 12 hours

ये दोषी श्री गंगानगर से गिरफ्तार किये गए हैं गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजीमगढ निवासी कृष्ण कुमार उर्फ निंहग पुत्र सोहन लाल, उसके बेअे राधे शाम उर्फ दीनू, रुपेन्द्र उर्फ मोटू तथा समीर टांक पुत्र सीता राम वासी अजीमगढ हैं। जिन्हें पुलिस ने श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया। अबोहर पुलिस ने इस सबंध में भारतीय दंड सहिंता की धारा 302, 148, 149 के तहत मामला दर्ज़ किया है।  दोषियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा | प्रारंभिक पूछताछ में कत्ल की वजह पुरानी रंजिस बताई जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply