रक्षाबंधन के पर्व पर भाई की हार्ट अटैक से मौत, बहन ने रोते हुए बांधी राखी
रक्षाबंधन के पर्व पर भाई की हार्ट अटैक से मौत, बहन ने रोते हुए बांधी राखी
तेलंगाना : रक्षाबंधन का पर्व उस वक्त एक बहन के लिए मातम में बदल गया जब उसके भाई के हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस गमगीन माहौल में बहन ने रोते हुए भाई को आखरी बार राखी बांधी। गमगीन माहौल में सबकी आंखे नम हो गयी। खबर तेलगाना के पेड्डापल्ली क्षेत्र की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
Brother Died of heart attack on Raksha Bandhan
मिली जानकारी अनुसार पेड्डापल्ली गांव का चौधरी कनकैया कथित तौर अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी जिसके बाद माहौल गमगीन हो गया। इस घटना के बाद परिवारिक सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है। बहन ने रोते हुए आखरी बार भाई को राखी बांधी। वीडियो में देखा जा सकता है कि चौधरी की बहन गौरम्मा पुत्तेदु के साथ रिश्तेदार भी मौजूद था।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.