
Mamata Banerjee Meeting With Sonia and Rahul Gandhi
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Chief Minister Mamata Banerjee )कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनियां गाँधी से मुलाकात करने 10 जनपथ रोड पहुंची। यहां उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनियां गाँधी(Sonia Gandhi ) से मुलाकात की , दिल्ली दौरे पर आई ममता इसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi ) से भी मुलाकात कर चुकी हैं।

जानकारी देते हुए ममता बनर्जी ने बताया की उन्होंने कोविड , वर्तमान राजनितिक स्तिथि व पेगासस मामले पर चर्चा की है ममता ने बताया कि श्रीमती गाँधी ने मुझे चाय पर बुलाया था और यहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि ये चर्चा काफी अच्छी रही। ममता इससे पहले श्री मोदी को कोविड(COVID-19) पेगासस और महंगाई के मुद्दे पर घेर चुकी हैं।

ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल(Arvind Kejriwal) से भी मुलाकात करने वाली है , केजरीवाल ममता से मुलाकात करने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पहुंचे हैं। ममता ने कहा कि मोदी सरकार को हटाने के लिए एकजुटता जरूरी है। इसके लिए विपक्ष का एक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि में नेता नहीं एक सैनिक हूँ।