UPTET Exam : कड़ी सुरक्षा के बावजूद लीक हुआ यूपी टेट का पेपर , रद्द होने के कारण परेशान हुए लाखों विध्यार्थी
उतर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)का पेपर आज यानि 28 नवंबर को होना था लेकिन इसे लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया। जिसे यहां पेपर देने पहुंचे लाखो आवेदन कर्ताओं को निराशा का समाना करना पड़ा। हैरानीजनक बात ये है कि इस पेपर के होने से पहले काफी कड़ी सुरक्षा के प्रबंध होने के दावे प्रशासन कर रहा था। फिर भी ये पेपर लीक हो गया और प्रशासन की सुरक्षा सबंध्ति बातों की हवा निकल गयी।
जल्द होगा नई तिथियों का एलान
बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वॉट्सऐप प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ ने प्रदेश भर में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद उन्होंने प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद से कई लोगों को हिरासत में लिया। अब राज्य सरकार जल्द ही परीक्षा की तिथियों का एलान करेगी।
लॉ एन्ड आर्डर एडीजी प्रशांत कुमार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दी जानकारी में बताया कि राज्य सरकार जल्द ही परीक्षा सबंधी नई तिथियों को एलान करेगी। जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार एक महीने के भीतर दोबारा यूपीटीईटी की परीक्षा आयोजित कराएगी।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.