PM Modi’s speech after Gujarat Himachal election results | हिमाचल में बीजेपी की हार से हैरान हुए पीएम मोदी 01

PM Modi's speech after Gujarat Himachal election results
Spread the love

New Delhi : PM Modi’s speech after Gujarat Himachal election results गुजरात व हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली हेड क्वाटर में पब्लिक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम जनता के सामने नतमस्तक हूँ। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है वहां हम गुजरात को और प्रगति पर ले जाने के लिए काम करेंगे। PM Modi’s speech after Gujarat Himachal election results

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल में जो भारतीय जनता पार्टी के साथ हुआ भले ही वहां पार्टी जीत के आंकड़े से थोड़ी दूर रह गयी लेकिन वहां भी भाजपा का वोट शेयर बहुत अच्छा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिमाचल व गुजरात में जो जनता जनार्दन का प्यार मिला है उससे भाजपा को मजबूती मिली है। मोदी ने यूपी के रामपुर उपचुनावों का भी जिक्र किया। PM Modi’s speech after Gujarat Himachal election results

PM Modi's speech after Gujarat Himachal election results
Gujrat Himachal Election Result

पीएम मोदी ने कहा कि इन चुनावो में बीजेपी की जीत को देखकर लगता है कि बीजेपी आगे से आगे मजबूत हो जाएगी। पीएम मोदी ने चुनाव आयोग की भी सरहाना की। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें जेपी नड्डा ने बताया है कि मात्र एक प्रतिशत पीछे रही। उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। आगे भी हिमाचल में सरकार पांच साल बदलती रही है लेकिन इतना कम आंकड़ा कभी नहीं रहा। पीएम मोदी ने कहा कि भले ही उनकी हिमाचल में सरकार नहीं बनी लेकिन वह हिमाचल सरकार के साथ मिलकर प्रगति के मार्ग हिमाचल को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। PM Modi’s speech after Gujarat Himachal election results

दोनों विधानसभा राज्यों के चुनावी नतीजे PM Modi’s speech after Gujarat Himachal election results

आपको बता दें कि दो राज्यों के विधानसभा चुनावो गुजरात में बीजेपी व हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी है। गुजरात में आम आदमी पार्टी को पांच सीटे व हिमाचल में आप का खाता भी नहीं खुला। हिमाचल में कांग्रेस को 68 सीटों में से 40 पर जीत मिली है। बीजेपी को 25 सीटे मिली है वहीं हिमाचल में आप पार्टी को कोई सीट नहीं मिली। वहीं अन्य को तीन सीटे मिली। गुजरात में बीजेपी को 182 में से 156 सीटों पर जीत मिली , कांग्रेस को यहां पर बुरी हार का सामना करना पड़ा कांग्रेस के हिस्से में मात्र 17 सीटें आई। आप पार्टी को 5 व अन्य को चार सीटे मिली।

PM Modi's speech after Gujarat Himachal election results
Gujrat Himachal Pardesh Election News

गुजरात नतीजों के बाद नेशनल पार्टी बनी आप PM Modi’s speech after Gujarat Himachal election results

गुजरात में मिली पांच सीटों से आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बन गयी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने नतीजों के बाद बोलते हुए कहा कि आज गुजरात में मिली पांच सीटों से आप पार्टी क़ानूनी तौर पर नेशनल पार्टी बन गयी है। केजरीवाल ने कहा कि नेशनल लेवल पर कुछ गिनी चुनी पार्टी ही हैं। अब मात्र दस साल की जवान पार्टी पार्टी आप भी इस लिस्ट में शामिल हो गयी है। PM Modi’s speech after Gujarat Himachal election results

आम आदमी पार्टी के सयोंजक केजरीवाल ने कहा कि कार्यकर्ता कुछ दिन आराम करने के बाद फिर से काम पर लग जाएँ क्यूंकि चुनावों में हार जीत तो होती रहती है। उन्होंने कहा कि हम राजनीती को बदलने के लिए आये हैं न की राजनीती करने के लिए। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ता फिर से जनता की सेवा के लिए तैयार रहे हैं।


Spread the love