Twitter में ब्लू टिक के लिए ऐसे करें Apply | Twitter account verify kaise kare
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने एक बार फिर से अपने यूज़र्स के लिए ब्लू टिक लेने का ऑप्शन ऑन कर दिया है। जैसे कि आपको पता होगा जिस किसी भी मशहूर इंसान का हम ट्विटर देखते हैं तो उसके अकाउंट के साथ एक नीले रंग का टिक लगा होता है। इसे हमे उस इंसान के असली अकाउंट होने की जानकारी मिलती है। क्यूंकि वैसे तो कोई मशहूर एक्टर , नेता , पत्रकार या वैसे कोई ऐसा इंसान जिसकी फैन फोल्लोविंग ज्यादा हो उसके नाम से हमे हज़ारों अकाउंट देखने को मिल जाते हैं हमारे लिए ये पहचान करना भी मुश्किल हो जाता है कि उस इंसान का असली अकाउंट है कौन सा।
ब्लू टिक के लिए कैसे करें अप्लाई – how to apply for blue tick
आपको बता दें कि ट्विटर ने अभी हालही में सभी यूज़र से के लिए वेरिफिकेशन बैज की सुविधा चालू कर दी है। इसलिए आपके साथ चाहे कितने भी लोग जुड़े हों या नहीं हों इसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अगर आप ट्विटर द्वारा जारी किये नियम को पूरा करते हैं तो आपको भी ब्लू टिक मिल जायेगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन के ट्विटर एप में जाना होगा इसके बाद आपको ट्विटर ओपन करके उसके बाद सेटिंग व प्राइवेसी ऑप्शन में जाना होगा अकाउंट सेक्शन में आपको वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट ऑप्शन ( Verification Request Option) दिखाई देगा। यहां से आप अप्लाई(Apply) कर सकते हैं। अगर आपके फ़ोन में ये ऑप्शन ओपन नहीं हो रहा हो तो आपको गूगल में डैक्सटॉप वर्जन ओपन करना होगा फिर वहां से आप अप्लाई कर पाएंगे।
किसको मिलता है ट्विटर का ब्लू टिक – who can get twitter blue tick
आपको बता दें कि ट्विटर सभी को वेरिफिकेशन बैज नहीं देता है इसके लिए आपको सरकारी अधिकारी , पत्रकार , ब्रांड या व्यवसाई या कोई विशेष उल्लेखनीय नाम होना जरूरी है। अगर आप इन 6 कैटागिरी में आते हैं तो आपको ट्विटर का ब्लू टिक मिल जायेगा। किसी कारणवस आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाती है तो आपको फिर से 30 दिनों बाद अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपकी रिक्वेस्ट मंजूर कर ली जाती है तो आपके अकाउंट में ब्लू टिक दिखाई देगा।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.