निचली अदालतों में गैंगस्टरों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर।
नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पिछले दिनों हुए गैंगवार हमले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में गैंगस्टरों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये करने की याचिका लगाई गयी है। इसमें याचिकर्ता की तरफ से कहा गया है कि क्यूंकि निचली अदालतों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं होते लिहाजा रोहिणी कोर्ट जैसी घटनाएं देखने को मिलती है। इस लिए अदालत ऐसा आदेश दे कि निचली अदालतों में गैंगस्टरों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये कराई जाये।
आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी गयी थी ये हत्या उसके विरोधी गैंग की तरफ से की गयी हत्यारे वकील के भेस में आये थे। हालाँकि पुलिस ने मोर्चा संभाला हमला करने वाले गैंगस्टर भी वहीं ढेर हो गए थे। ये रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगवार का पहला मामला नहीं था इससे पहले भी रोहिणी कोर्ट में गैंगवार की कई घटनाये घट चुकी हैं। ऐसी ही एक घटना झारखंड के धनबाद में देखने को मिली जहां एक जज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। तब अदालत ने स्वयं संज्ञान लिया था व राज्य सरकारों से इस मामले में जवाब माँगा था वहीं जजों की सुरक्षा मजबूत करने की बात कही थी।
बहरहाल , अधिवक्ता विशाल तिवारी की और से अदालत में ये याचिका डाली गयी है जिसमे उन्होंने कहा की हार्ड कोर क्रिमनल को शरीरक रूप से पेश करने की बजाए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये पेश किया जाना चाहिए ताकि रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगवार जैसी घटनाएं दुबारा न हों।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.