Tunisha Sharma Death News : बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा शर्मा ने की आत्महत्या , सूटिंग सेट पर झूलती मिली तनीषा की लाश 01

Tunisha Sharma Death News
Spread the love

मुंबई : बॉलीवुड में एक्ट्रेस के आत्महत्या करने का दौर रुक ही नहीं रहा है।Tunisha Sharma Death News पिछले दिनों ही वैशाली ठक्कर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी उस दर्दनाक खबर को बॉलीवुड भुला ही नहीं था कि शनिवार ही एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आयी। टीवी शो की मशहूर एक्ट्रेस तनुषा शर्मा ने भी शूटिंग सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस महज़ बीस साल की थी।

Tunisha Sharma Death News
Tunisha Sharma Death

प्राप्त जानकर अनुसार घटनास्थल पर ही तनुषा एक गाना शूट करने वाली थी। लेकिन इसी शूटिंग सेट पर लोगो ने उन्हें फांसी पर झूलते देखा। इसे बाद मौजूद स्टाफ ने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन रस्ते में ही एक्ट्रेस की मौत हो चुकी थी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। तुनिषा आत्महत्या के पहले तक बिल्कुल नॉर्मल थीं और 5 घंटे पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और कुछ नोट शेयर किए थे। Tunisha Sharma Death News

कैटरीना कैफ के साथ भी कर चुकी है रोल Tunisha Sharma Death News

तुनिषा, कटरीना कैफ की फिल्म फितूर में उनके बचपन का रोल कर चुकी हैं। इसके अलावा अलीबाबा दास्ताने काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका कर रही थीं। इसके अलावा बार बार देखो, कहानी-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं। Tunisha Sharma Death News

Tunisha Sharma Death News
Tunisha Sharma

तुनिषा शर्मा ने अपनी मौत के चंद घंटे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था,’जो अपने जुनून से आगे बढ़ते हैं वो रुकते नहीं हैं। इसके इलावा 20 साल की तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी। वे चक्रवर्तिन अशोका सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराणा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क शुभान अल्लाह जैसे सीरियल्स में भी नजर आई थीं। Tunisha Sharma Death News

चंद घंटे पहले डाली इंस्टा पर पोस्ट : Tunisha Sharma Death News

तुनिषा शर्मा ने अपनी मौत के चंद घंटे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था,’जो अपने जुनून से आगे बढ़ते हैं वो रुकते नहीं हैं।

सुसाइड केस में पुलिस ने तनीषा के बॉयफ्रेंड को अरेस्ट : Tunisha Sharma Death News

Tunisha Sharma Death News
Tunisha Sharma with Sheezan Khan

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में रविवार को को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। शनिवार को खुदकुशी के कुछ ही घंटे के बाद तुनिषा की मां की शिकायत पर शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को उसे वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।Tunisha Sharma Death News

शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। हालांकि शीजान के वकील ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।


Spread the love