Today Weather News Punjab : शीतलहर का प्रकोप जारी -बादलों के कारण शहर में पूरा दिन छाया रहा अंधेरा 01

Today Weather News Punjab
Spread the love

Chandighar : तड़कसार से शुरू हुई बारिश के बाद सर्द हवा के झोकों से ठिठुरन बढ़ गई । दोपहर बाद हल्की बारिश शुरू होने के बाद बाजार में सन्नाटे की स्थिति रही। लोग भीगते हुए अपने गांव जाते नजर आए। आकाश में घने बादल छाने से दिन में ही अंधेरा हो गया और शीतलहर चलती रही।

Today Weather News Punjab
Today Weather News Punjab

सर्द हवाएं व दिनभर रिमझिम से बढ़ी ठिठुरन Today Weather News Punjab

सुबह से ही आसमान में बादल छा गए और रुक -रुक कर बारिश होती रही। और हवा 11 से 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। इस वजह से रेलवे स्टेशन और रोडवेज़ पर प्रतीक्षारत यात्रियों का हाल बेहाल रहा।Today Weather News Punjab

Today Weather News Punjab
Cold Wave Alert Punjab

मौसम विभाग के अनुसार रविवार के बाद मौसम में फिर से बदलाव के आसार हैं। अबोहर में जहां एक हफ्ते से धुंध पड़ रही थी उससे रहत मिली है। वीरवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा। Today Weather News Punjab 

किसानों का कहना है कि धुंध कि साथ कोहरा उनके गेहूं कि फसल कि लिए फायदेमंद हैं। इससे गेहूं की पैदावार में भी इजाफा होता हैं। इसके इलावा सर्दी से जहां कीनू में मिठास आती है ,वहीं औष से कीनू की ड्रापिंग की समस्या भी बढ़ जाती है।


Spread the love