Tecno Spark 8 Release Date in India – Tecno Spark 8 Launch Date India

Tecno Spark 8 Release Date
Spread the love

Tecno Spark 8 भारत में 13 सितम्बर को रिलीज हो रहा है , Tecno की तरफ से इसकी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जानकारी दे दी गयी है। Tecno की तरफ से इंस्टाग्राम व ट्विटर पर Tecno Spark 8 का एक वीडियो भी जारी किया गया है। बता दें कि ये फ़ोन विशेष कर ऑनलाइन क्लासेज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। अन्य देशों की बात करें तो वहांTecno Spark 8 पहले से ही मार्किट में हैं इस लिए उम्मीद की जा रही है कि इसमें HD+ डिस्प्ले के साथ 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Tecno Spark 8 के फीचर :

इस मॉडल में में 6.5 डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है ,वहीं अगर स्क्रीन रेजुलेशन की बात करें तो 720*1600 हो सकता है |फोन MediaTek Helio P22 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह फ़ोन 2GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा। तो इसमें सेल्फी व वीडियो कालिंग के लिए 8MP का कैमरा साथ ही एक 16MP कैमरा दिया जा सकता है |

Tecno Spark 8 Release Date
Tecno Spark 8
कीमत:-

हालाँकि Tecno Spark 8 की कीमत का अभी तक कोई खुलाशा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि इस वेरियंट की 10,000 से कम हो सकती है|


Spread the love