Stray bitch killed by hitting a rod in the head in Jalandhar : जालंधर में कुतिया की हत्या करने के विरोध में लोगों ने थाने में किया प्रदर्शन , बोले पुलिस नहीं कर रही हत्यारे को गिरफ्तार

Stray bitch killed by hitting a rod in the head in Jalandhar
Spread the love

जालंधर : पंजाब के जालंधर में एक व्यकित द्वारा गलियों में घूमने वाली कुतिया Stray bitch killed by hitting a rod in the head in Jalandhar की सिर में रॉड मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। इसके विरोध में गांव वाले कुतिया का शव लेकर नजदीक पुलिस थाने पहुंच गए। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कुतिया की हत्या करने वाला व्यकित रसूखदार लोगों के संपर्क में है। इस लिए पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।

क्या है मामला Stray bitch killed by hitting a rod in the head in Jalandhar

Stray bitch killed by hitting a rod in the head in Jalandhar
Stray bitch killed by hitting a rod in the head in Jalandhar

मिली जानकारी अनुसार भागर्व कैंप के तहत आते सूरज गंज इलाके में एक कुतिया रहती थी। गली के एक नशेड़ी व्यकित उससे बिस्कुट दिखाकर अपने घर के अंदर ले गया , बाहर से घर बंद अंदर उसे सिर में लोहे की रॉड मार मार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोषी ने कुतिया के शव को गली में फेंक दिया। बाद में ग्रामीण पहुंचे उन्होंने शव को उठाया व् नजदीकी जानवरों के हस्तपाल में दाखिल करवाया। शव की स्क्रीनिंग में सामने आया कि कुतिया के गले की हड्डी व् सिर की हड्डी टूट गयी जिसे उसकी मौत हुई है। बताते हैं कि कुछ दिन पहले ही कुतिया ने चार बच्चों को जन्म दिया था।

शव लेकर थाने पहुंचे लोगों ने कहा कि पुलिस अभी तक दोषी पर कोई कारवाई नहीं की है। क्यूंकि उसका सबंध कुछ बड़े लोगों के साथ है। दोषी हमे भी धमकी दे रहा है कि जहाँ जाना है चले जाओ , तुम कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इस मामले में पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन स्थानीय पार्षद उसे छुड़ा ले गया। अब दुबारा उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 


Spread the love
Previous post

Dera Premi Mohinder Paal Bittu News : डेरा प्रेमी Mohinder Paal Bittu के परिवार को मिलेंगे 21 लाख रूपये , पंजाब हरियाणा High court ने दिया आदेश

Next post

PM Narendra Modi’s visit to Germany News : दो साल के लंबे समय बाद जर्मनी पहुंचे PM Narendra Modi, राजधानी बर्लिन में हुआ जबरदस्त स्वागत