Sonu Sood : कोरोना कहर ने तोड़ी सोनू सूद की हिम्मत , भावुक होकर ये बोल गए सोनू सूद।
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना की शुरुआत से ही जरूरतमंद लोगों के मसीहा बने हुए हैं उन्होंने अब तक लाखों लोगो की मदद की है अभी भी निरंतर जारी है सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे सहायता के लिए तैयार रहते हैं आपको बता दें कि पिछले साल जब देशभर में सम्पूर्ण लोकडाउन लगा था तो सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को हुई थी उन्हें अपने राज्य जाने के लिए साधन नहीं मिल रहे थे , तब सोनू सूद ने उन्हें घर पहुंचाने की विवस्था की थी तब से अब तक सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं।
लेकिन सोनू सूद ने हालही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इससे बुरा दौर कभी नहीं देखा जहाँ हर तरफ महामारी ने बुरी तरह तांडव मचा रखा है और लोगों को बेड व ऑक्सीजन तक नहीं मिल रही। उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि उन्हें एक लड़की ने मदद के लिए कॉल की थी उसकी माँ बीमार थी हम उसकी मदद करने में लगे हुए थे कि उनकी माँ दुनिया छोड़ के चली गयी दूसरी बार फिर कॉल आया इस बार उसका भाई कोरोना संक्रमित हो गया था एक तरफ माँ की मौत और दूसरी तरफ भाई के लिए मदद और दुआ ये सब बहुत दुखी कर देने वाली घटना थी ऐसी बहुत साडी दुखद घटनाये हो रही है।
सोनू सूद ने कहा कि मुझे बहुत दुःख होता कि मैं हर किसी की मदद नहीं कर पा रहा हूँ क्यूंकि हम किसी की मदद करने लगते हैं और दूसरी तरफ कोरोना की वजह से किसी और की मौत हो जाती है जहां हम पहुंचने वाले होते हैं उन्होंने कहा की ये बहुत दुखद समय है। सोनू सूद ने भावुक होते हुए कहा कि अच्छा हुआ मेरे माता पिता इस दुनिया से पहले चले गए अगर ऐसी महामारी वो देखते तो कितनी परेशानी होती उनके लिए ऑक्सीजन और बेड का प्रबंध करना मेरे लिए मुश्किल होता।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.