SIT Questions to Babbu Mann And Mankirt Aulakh | Moosewala Murder Case :मनकीरत औलख व बब्बू मान से SIT ने की पूछताछ 01
Chandigarh : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आज मानसा पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम एसआईटी ने पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख व सिंगर बब्बू मान से पूछताछ की। उनके साथ म्यूजिक डरेक्टर निशान सिंह से भी पूछताछ की गयी। सिंगर बब्बू मान मुसेवाला हत्या कांड में अपनी भूमिका से साफ़ इंकार किया है।SIT Questions to Babbu Mann And Mankirt Aulakh
मिली जानकारी अनुसार मूसेवाला मर्डर केस की जाँच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी ने सिंगर बब्बू मान व मनकीरत औलख सहित म्यूजिक डरेक्टर निशान सिंह से पूछताछ के लिए तलब किया था। बताया जा रहा है कि इनका मूसेवाला से मतभेद था। इस लिए मूसेवाला कत्लकांड में इनकी भूमिका हो सकती है।SIT Questions to Babbu Mann And Mankirt Aulakh
पूछताछ को लेकर एसएसपी मानसा नानक सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इन सिंगरों को दुबारा भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। बता दें कि मनकीरत औलख की लॉरेंस ग्रुप के साथ नजदीकियों सबंधी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू ने भी डीजीपी पंजाब से मिलकर पंजाबी इंडस्ट्री के कई कलाकारों का इस हत्याकांड शामिल होने का शक जताया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने इन सिंगरों को पूछताछ के लिए समन भेजा था।SIT Questions to Babbu Mann And Mankirt Aulakh
एनआईए भी कर चुकी पूछताछ SIT Questions to Babbu Mann And Mankirt Aulakh
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी एनआईए भी सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब इंडस्ट्री के कई सिंगर मनकीरत औलख , दिलप्रीत ढिल्लों , अफसाना खान , बी प्राक समेत चार अन्य सिंगरों से भी पूछताछ कर चुकी है। 29 मई की शाम हुए इस कत्लकांड की जुमेवारी लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली थी। गोल्डी बरार ने पोस्ट डालकर इस कत्ल कांड की जुमेवारी लेते हुए कहा कि मूसेवाला उसकी गैंग के लोगों को मरवाने में विरोधी गैंग बंबीहा गैंग के साथ था इस लिए उसने इस हत्याकांड से अपने साथियों का बदला लिया है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.